यूएस ओपन में उलट- फेर: स्टेफानोस सितिसपास और सिमोना हालेप पहले राउंड में बाहर; सेरेना विलियम्स और मेदवेदेव दूसरे दौर में
- Hindi News
- Sports
- US Open 2022 Update; Serena Williams, Stefanos Tsitsipas, Simona Halep
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में जीत की शुरुआत की है। वहीं मेंस सिंगल्स में स्टेफानोस सितसिपास और विमेंस सिंगल्स में सिमोना हालेप उलट-फेर के शिकार हो गए हैं। उन्हें पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा है।
विलियम्स कर चुकी हैं रिटायरमेंट की घोषणा
विलियम्स ने डंका कोविनिक को 6-3, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। उनका यह आखिरी ग्रैंड स्लैम हो सकता है। वे पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर चुकी हैं। वहीं कोविनिक को हराने से पहले वह इस साल केवल एक ही मैच में जीत हासिल की थी। उनका रैंक 609 पर खिसक गया था।
सेरेना विलियम्स ने डंका कोविनिक को 6-3, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है।
स्टेफानोस सितसिपास और सिमोना हालेप पहले राउंड में ही बाहर
वहीं मेंस सिंगल्स में टूर्नामेंट के चौथी सीड स्टेफानोस को उलट-फेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें कोलोम्बियन क्वालीफायर डेनियल इलाही गैलन 6-0, 6-1, 3-6, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं विमेंस सिंगल्स में टूर्नामेंट की सातवीं सीड सिमोना हालेप भी उलट-फेर की शिकार हो गईं। उन्हें डारिया स्निगुर से 2-6, 6-0, 4-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा। वही विमेंस सिंगल्स मे मारिया सककारी ने तातजाना मारिया को हराया – 6-4, 3-6, 6-0 से, कोको गौफ ने लेओलिया जीनजीन को 6-2, 6-3 और ओन्स जबूर बीट मैडिसन ब्रेंगल – 7-5, 6-2 से हराकर अगले दौर में पहुंच गई हैं।
फेंडिंग चैंपियन डेनियल मेदवेदेव ने पहले राउंड में अमेरिकी स्टीफन कोज़लोव को सीधे सेंटो में 6-2, 6-4, 6-0 से हराया।
मेदवेदेव ने स्टीफन कोजलोव को हराया
वहीं मेंस सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन डेनियल मेदवेदेव दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने पहले राउंड में अमेरिकी स्टीफन कोज़लोव को सीधे सेंटो में 6-2, 6-4, 6-0 से हराया। मेदवेदेव ने जीत के बाद कहा कि कोजलोव के खिलाफ जूनियर स्तर पर खेल चुके हैं। उन्हें हराने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.