युवेंट्स के प्रेसिडेंट सहित पूरे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का इस्तीफा: कारण…एक जांच, जिसमें खिलाड़ियों को हिडेन पेमेंट करने के आरोप लगे
- Hindi News
- Sports
- Juventus False Accounting Case; Andrea Agnelli Maurizio Arrivabene Resigns | Italian Soccer Club
ट्यूरिनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इटैलियन क्लब युवेंट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है। इसमें क्लब के प्रेसिडेंट एंड्रिया अग्नेल्ली भी शामिल हैं। अचानक आए इन इस्तीफों का कारण वह प्राथमिक जांच है, जो ट्यूरिन के पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने क्लब के खिलाफ शुरू की है। क्लब पर कुछ खिलाड़ियों को हिडेन पेमेंट करने के आरोप लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोविड की शुरुआत में युवेंट्स ने कहा था कि क्लब के 23 खिलाड़ी संकट के समय में क्लब की मदद करने के लिए 4 महीने के लिए अपना वेतन कम करने पर सहमत हैं। लेकिन, ऐसा दावा किया गया है कि खिलाड़ियों ने महज एक महीने का वेतन छोड़ा था।
नया बोर्ड चुनने के लिए क्लब के एक शेयरधारक ने 27 दिसंबर को होने वाली क्लब की मीटिंग को 18 जनवरी तक बढ़ा दिया है।
जब पेमेंट हुआ तब रोनाल्डो भी क्लब का हिस्सा थे
क्लब पर कोरोना महामारी के दौरान हिडेन पेमेंट के आरोप लगे हैं। जब ये पेंमेंट हुए तब पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी क्लब का हिस्सा थे। 37 साल के फुटबॉलर ने 2021 में युवेंट्स छोड़ा था और मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़े थे। रोनाल्डो ने इस क्लब के लिए खेले 134 मुकाबलों में 101 गोल दागे हैं।
125 साल पुराना है क्लब, करीब 70 टाइटल जीते
125 साल पुराने इस क्लब ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर करीब 70 टाइटल जीते हैं। इनमें 36 सीरी-ए खिताब शामिल हैं। इटली के शहर ट्यूरिन में संचालित इस क्लब के नाम 14 कोपा इटालिया, 9 सुपर कोपा इटालिया जैसे खिताब भी हैं। इसकी स्थापना 1897 में हुई थी।
लगातार 9 खिताब जीतने का रिकॉर्ड
युवेंट्स के नाम इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए में लगातार 9 खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। क्लब 2011 से लेकर 2019 तक चैंपियन रहा। पिछले सीजन में वह चौथे नंबर पर रही थी। 1930 के दशक में क्लब लगातार 5 बार चैंपियन बना था। युवेंट्स के अलावा, इंटर मिलान ने भी 2006-10 के बीच लगातार 5 सीरी-ए टाइटल जीते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.