यादों के पिटारे से: भारत 125 पर सिमटा तो पाक फैंस चिढ़ाने लगे, कपिल ने पलट दी बाजी
- Hindi News
- Sports
- Pak Fans Started Teasing When India Was Reduced To 125, Kapil Turned His Bet
8 मिनट पहलेलेखक: दुबई से भास्कर के लिए श्याम भाटिया
- कॉपी लिंक
श्याम भाटिया
यूं तो भारत और पाकिस्तान के बीच शारजाह में काफी मैच हुए हैं। लेकिन अगर किसी मैच में मैं भारत के कम बैक की बात करूं तो वह 22 मार्च 1985 में खेला गया मैच। इमरान खान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी। पहली पारी के बाद भारत के समर्थकों में मायूसी छाई हुई थी। लेकिन जब भारत ने गेंदबाजी शुरू की तो देखते ही देखते माहौल बदल गया था। सही बताऊं तो भारतीय गेंदबाजों ने हम लोगों को कुर्सी पर बैठने का मौका ही नहीं दिया।
कपिल देव के 4 विकेट, शास्त्री के 10 में 5 मेडेन ओवर, इन सब पर भरी था गावसकर द्वारा स्लिप में लिए गए चार कैच। पाक टीम सिर्फ 87 रनों पर ऑल आउट हो गई। उस दिन मैन ऑफ द मैच तो इमरान खान को दिया गया था लेकिन हम भारतीय समर्थकों के लिए पूरी टीम ही मैन ऑफ द मैच थी। उस दिन मैंने जो जोश भारतीय समर्थकों में देखने को मिला, वह फिर कभी नहीं दिखा। लोग कपड़े उतार कर डांस कर रहे थे। वह मेरे लिए यादगार दिन था और है।
उसी मैच में मौजूद मोहम्मद लोखंडवाला बताते हैं कि मैं अपने दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरु नायक के भाई, सतीश नायक के साथ यह मैच देखने गया था, उस दिन हम जनरल स्टैंड में बैठे थे। उस स्टैंड में शायद सिर्फ हम दो भारतीय ही रहे होंगें, हम सिर्फ पाकिस्तानी फैंस से घिर थे। जैसे ही भारत 125 पर आउट हुआ, सारे पाक समर्थक हमें देख कर कहने लगे ‘जाओ घर जाओ… कुछ नहीं रखा है मैच में। हम चुप चाप बैठे रहे। लेकिन जैसे ही कपिल ने शुरुआत में विकेट लिए।
सतीश वहीं कुर्सी पर खड़े हो कर डांस करने लगे और पाक समर्थकों को कहना शुरू कर दिया कि तुम लोग वापस जाओ। पठानों की संख्या और गुस्सा देख कर मैं अपने दोस्त को कह रहा था कि भाई तो बैठ जा, ये अभी बहुत मारेंगे, लेकिन सतीश कहां मानने वाला था। जैसे ही आखरी विकेट गिरा सतीश समेत बाकी भारतीय फैंस मैदान की जाली कूद कर ग्राउंड में जश्न मानने पहुंच गए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.