यंगिस्तान के हीरो: एशिया कप में हरनूर और रशीद ने बल्ले से दिखाया करिश्मा तो राजवर्धन और राज बावा ने बैट और बॉल दोनों से किया कमाल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India’s New Stars Harnoor And Rashid Showed Charisma With The Bat In The Four Players Asia Cup
5 मिनट पहले
अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 103 से हराकर फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में उसका मुकाबला आज श्रीलंका के साथ है। टीम इंडिया ने लीग मैच में यूएई और अफगानिस्तान को हराया। वहीं, उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हम आपको टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने वाले 4 युवा खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम के फाइनल तक के सफर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हरनूर सिंह- पंजाब के जलंधर के रहने वाले हरनूर सिंह का पूरा परिवार क्रिकेट से जुड़ा हुआ है। उनके दादा रजिंदर सिंह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रह चुके हैं। वहीं, पिता और चाचा भी पंजाब की ओर से खेल चुके हैं। उनके चाचा कोच भी हैं। सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह ने एशिया कप में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने फाइनल से पहले खेले चार मैचों में 255 रन बनाए। UAE के खिलाफ पहले लीग मैच में उन्होंने 130 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 59 गेंदों पर 46 रन बनाए। जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 65 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से 29 गेंदों पर 15 रन निकले।
राजवर्धन हंगरगेकर– महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के रहने वाले हंगरगेकर ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। हंगरगेकर उस्मानाबाद जिले से अंडर-14 में बतौर ऑफ स्पिनर करियर की शुरुआत की। बाद में वह टीम के जरूरत के हिसाब से फास्ट बॉलर बन गए और बल्लेबाजी भी करने लगे। वह 140 किमी/घंटा के स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने UAE के खिलाफ पहले लीग मैच में 28 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेलने के साथ ही 9 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट भी लिए। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे लीग मैच में 33 गेंदों पर 20 रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी में 10 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट लिए। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 10 ओवर में 74 रन देकर 1 विकेट लिए। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 7 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए।
राज बावा-चंडीगढ़ के रहने वाले राज बावा ऑलराउंडर हैं। वह फास्ट बॉलर के साथ ही लेफ्ट हैंडर बैटर भी हैं। उनके पिता सुखविंदर सिंह बावा क्रिकेट कोच हैं। जबकि उनके दादा त्रिलोचन बावा हॉकी में देश का प्रतिनिधित्व ओलिंपिक में कर चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के साथ ही सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 59 गेंदों पर 25 रन बनाए और 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट लिए। अफगानिस्तान के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 43 रन की पारी खेली और 10 ओवर में 66 रन देकर 1 विकेट लिए। वहीं, सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों पर 23 रन बनाने के साथ ही 6 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट भी लिए।
शेख रशीद- आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले बल्लेबाज शेख रशीद ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 90 रन की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने यूएई के खिलाफ पहले लीग मैच में 60 गेंदों पर 35 रन बनाए थे। राशीद के पिता ने उनको बल्लेबाजी की ट्रेनिंग कराने के लिए प्राइवेट बैंक की नौकरी तक छोड़ दी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.