मोटो G82 5G फोन लॉन्च: इसमें ट्रिपल कैमरा पैक के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 21499 रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- Moto G82 5G With A 120Hz AMOLED Display, Triple Rear Cameras Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोटो G82 5G को आज लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का नया मिड रेंज मॉडल फोन होगा। इस फोन में 120Hz एमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियल कैमरा मिलेगा। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC और 8GB तक की रैम मिलेगी। इस सेगमेंट में यह स्मार्टफोन हल्का और पतला फोन होगा। यह 173 ग्राम वजनी और 7.99mm पतला होगा। मोटो G82 5G का मुकाबला रेडमी नोट 11 प्रो+, वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट और वीवो T1 से होगा।
मोटो G82 5G की कीमत 21,499 रुपए से शुरू
मोटो G82 5G की कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 21,499 रुपए से शुरू होती है। यह फोन 8GB + 128GB ऑप्शन के साथ भी आता है, इसकी कीमत 22,999 रुपए तय की गई है। मोटो G82 5G दो कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसमें मिटिओराइट ग्रो और व्हाइट लिली शामिल हैं। इसे 14 जून से फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
लॉन्च ऑफर्स में SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मोटो G82 5G में 1,500 इस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
मोटो G82 5G स्पेसिफिकेशंस
- डुअल सिम नैनो मोटो G82 5G एंड्रॉयड 12 और 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर 8GB के LPDDR4X रैम के साथ मिलता है।
- मोटो G82 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ मिलता है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए मोटो में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है।
- मोटो G82 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30W टर्बो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन में मोटो G82 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। सेंसर में एक्सीलोरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जाइरोस्कोप और मैग्नटोमीटर मिलता है। साथ ही इसमें साइड में माउंटेड फिंगर प्रिंट मिलता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.