मैच के दौरान धड़ाम से गिर पड़ा UAE का प्लेयर: अयान अफजल आउट होकर पवेलियन की ओर जा रहे थे, बाउंड्री लाइन में पैर फंसा
गीलोंग7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड का दूसरा मुकाबला UAE और नीदरलैंड के बीच हुआ। मैच के दौरान UAE का एक बल्लेबाज धड़ाम से गिर पड़ा। यह सब कैमरे में कैद हो गया। घटना तब हुई, जब खिलाड़ी आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जा रहा था।
UAE के बल्लेबाज अयान अफजल खान 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, उन्होंने 7 गेंद में 5 रन बनाए। फ्रेड क्लासेन ने उनका विकेट लिया। आउट होने के बाद जब अयान पवेलियन के ओर जा रहे थे, ठीक उसी समय बाउंड्री लाइन की रोप में उनका पैर फंस गया और वे आगे की ओर धड़ाम से गिर पड़े। UAE ने पहली पारी में 111 रन बनाए। इसके बाद नीदरलैंड ने टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 112 रन का लक्ष्य हासिल कर UAE पर जीत दर्ज की।
21 अक्टूबर तक चलेंगे क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले
वर्ल्ड कप का आगाज हो चूका है। वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले 21 तारीख तक चलेंगे। इसमें 8 टीमें सुपर 12 में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ेंगीं। क्वालीफाइंग राउंड में 4 टीमों के दो ग्रुप हैं। इसमें से हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 12 में शामिल होंगी।
पहला मुकाबला नामीबिया ने जीता
16 अक्टूबर यानी रविवार को वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड का पहला मुकाबला हुआ। इसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नामीबिया ने एशिया कप की चैंपियन टीम श्रीलंका को 55 रन से हराया। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 164 का टारगेट दिया था। श्रीलंका टारगेट का पीछा करने में असफल रही और पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। नामीबिया के जेन फ्राईलिंक और जेजे स्मिट ने 69 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने अहम मौकों पर श्रीलंका के 3 अहम विकेट भी चटकाए।
UAE पिछले 10 टी-20 मैच में 5 जीता
UAE की टीम ने पिछले 10 टी-20 मुकाबलों में से 5 जीते हैं। पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में उसे हार झेलनी पड़ी थी। बांग्लादेश ने दोनों मैच में UAE को हरा कर सीरीज 2-0 से जीती। वहीं वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में UAE वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 रन से हार गया था।
स्पोर्ट्स मोमेंट्स से जुडी यह खबरें भी पढ़ सकते है।
फास्ट बॉलिंग करते देखा तो रोहित ने पास बुलाया; BCCI ने शेयर किया VIDEO
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 11 साल के नन्हे फास्ट बॉलर के फेन हो गए हैं। रोहित ने न केवल उसकी बॉलिंग देखी, बल्कि उसके साथ नेट पर प्रैक्टिस भी की। BCCI ने बच्चे के साथ खेलते रोहित का VIDEO शेयर किया है। पढ़िए पूरी खबर
रोहित ने सेलिब्रेट किया बाबर आजम का बर्थडे:16 वर्ल्ड कप टीमों के कप्तान भी मौजूद रहे…VIDEO
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शनिवार को 28 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जुटे दुनिया के 15 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया। रोहित इससे पहले बाबर आजम के साथ बात करते हुए भी नजर आए। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसका वीडियो और फोटो शेयर किया है। इस दौरान केन विलियमसन, एरोन फिंच, शाकिब अल हसन और जोस बटलर भी मौजूद थे। पढ़िए पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.