मुंबई-पंजाब मैच के 10 जानदार PHOTOS: अर्से बाद गरजा हार्दिक पंड्या का बल्ला, रोहित की टीम जीती तो रितिका भावुक हो गईं
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खुद को IPL में बचाए रखने की जंग लड़ रहीं दो टीमें पंजाब और मुंबई के बीच मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबला हुआ गया। मैच से पहले दोनों टीमें 10 में से 4-4 मैच जीती थीं। दोनों के लिए 11वां मैच बहुत जरूरी थी और दोनों ने इसे उसी अंदाज में खेला भी। मैच में दोनों टीमें एक-एक रन, एक-एक गेंद पर ताकत झोंकते नजर आईं। आइए इस मैच की सबसे रोमांचक 10 तस्वीरों से गुजरते हैं।
ये मुंबई के फील्डर पोलार्ड हैं। ये अपनी टीम के लिए रन बचाने का एक मौका नहीं छोड़ रहे थे, भले उन्हें मैदान में धड़ाम से गिरना पड़ा।
ये भी मुंबई के फील्डर ट्रेंट बोल्ट हैं। ये जानते हुए कि उन्हें आईपीएल ठीक दो दिन बाद शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम न्यूजीलैंड के लिए खेलना है वो आईपीएल में अपनी टीम मुंबई के लिए जान झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
42 साल के क्रिस गेल भी अपनी टीम पंजाब के लिए जब मैदान में फील्डिंग करने उतरे तो पूरी जान झोंकते नजर आए। वो आमतौर पर अपनी टोपी नहीं निकालते हैं। अगर उन्हें बॉलिंग करनी होती है तो भी वो टोपी पहने-पहनाए बॉलिंग करते हैं। लेकिन यहां फील्डिंग करते वक्त उनकी टोपी गिरी तो उन्होंनरे इसकी फिक्र नहीं की। पहले उन्होंने गेंद को पकड़ने को तरजीह दी।
पंजाब के एडेन मार्करम को जब गेंद पकड़ने का मौका आया तो उन्होंने हवा झूलकर गेंद पकड़ने की कोशिश की। हालांकि गेंद उनसे छिटक गई। मैच में इतना दबाव था कि आखिर में दीपक हूडा जैसे अच्छे फील्डर कहे जाने वाले खिलाड़ी से भी दो बार मिस-फील्डिंग हुई।
पोलार्ड (ऊपर की ओर उंगली उठाए हुए) पूरी जान लगाकर बॉलिंग करते हुए दिखे। इसी दौरान जब उन्हें 300वां विकेट मिला तो वो भगवान से बात करते नजर आए। जैसे पहले से ही भगवान को बताकर आए हो कि वो ऐसा करेंगे।
अंपायर ने पोलार्ड की बात नहीं सुनी तो अंपायर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें समझाने लगे। अमूमन इस तरह से खिलाड़ियों को अंपायर के कंधे पर हाथ रखकर चलते हुए नहीं देखा जाता है। लेकिन मुंबई इस मैच में इतना दबाव था कि वो कोई मौका गंवाना नहीं चाहती थी।
MI के लिए लड़ते हुए एक गेंद सौरभ तिवारी के हाथ पर आकर लगी। गेंद इतनी तेज थी वो अपनी जगह पर बैठकर दर्द से कराह उठे। लेकिन उन्होंने पवेलियन लौटना मुनासिब नहीं समझा। थोड़ी देर में वो फिर से बल्ला लेकर तैयार हो गए। तिवारी ने 37 गेंद में 45 रन बनाए। इसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
इस मैच में अर्से बाद फिर से हार्दिक पंड्या का बल्ला बोला। एक मौका था जब 92 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। गेंद बची 29 और जीतने के लिए रन बनाने थे 43, और मैदान पर आए हार्दिक लंबे वक्त से रन नहीं बना रहे थे। तभी बॉलिंग के लिए मोहम्मद शामी आए और उन्होंने हार्दिक को एक बाउंसर मारी जो सीधे जाकर उनके कंधे से टकराई। इसके हार्दिक ने उसी ओवर में 2 चौके और 1 छक्का मारा। इसके बाद शामी के ही 19वें ओवर में फिर से चौका और एक छक्का मारकर मैच खत्म कर दिया।
फेज 2 में 3 मैच हाकर लगभग आईपीएल से बाहर होने की मुहाने पर खड़ी डिफेंडिंग चैंपियन्स यानी पिछले आईपीएल की विजेता टीम ने जब वापसी की तो स्टैंड में बैठी कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका (सफेद लिबास में आंखें भींची हुईं) भी भावुक हो गईं।
इमोशन, स्ट्रगल और तनातनी से भरे इस मैच में खेल भावना भी देखने को मिली। एक बार ऐसा हुआ कि क्रुणाल पंड्या की गेंद पर मंदीप ने शॉट लगाया। गेंद जाकर लड़ी नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज केएल राहुल को। उनको लगने के बाद वो क्रुणाल के हाथ में आ गई। क्रुणाल ने गेंद पकड़कर स्टंप उखाड़ दिया और राहुल के आउट होने की अपील करने लगे। क्योंकि राहुल उस वक्त तक क्रीज से बाहर नजर आ रहे थे। लेकिन छोटी सी अपील के तुरंत बाद क्रुणाल ने खेल भावना को ध्यान में रखकर अपनी अपील वापस ले ली। क्योंकि गेंद राहुल के पैर में लगी थी और वो भाग नहीं पाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.