मनिका बत्रा हुई टीम से बाहर: एशियन चैंपियनशिप में कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडलिस्ट को टीम में जगह नहीं; नेशनल कैंप में नहीं हुई थी शामिल
- Hindi News
- Sports
- Manika Batra | Asian Table Tennis Championships: Manika Batra Left Out Of India’s Squad
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट मनिका बत्रा को टीम में जगह नहीं दी गई है। एशियन चैंपियनशिप 28 सितंबर से 5 अक्टूबर में दोहा में होने वाला है। मनिका की अनुपस्थिति में 97 वीं रैंक की खिलाड़ी सुतीर्थ मुखर्जी को महिजा टीम की कमान सौंपी गई है। इनके अलावा एहिका मुख़र्जी और अर्चना कमठ को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं पुरुष टीम की कमान मानव ठक्कर को दी गई है। इनके अलावा टीम में शरथ कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी को शामिल किया गया है।
नेशनल कैंप में भाग नहीं लेने का खामियाजा
मनिका बत्रा को टीम में शामिल नहीं किए जाने की सबसे बड़ी वजह टोक्यो ओलिंपिक के बाद सोनीपत में लगाए गए नेशनल कैंप में भाग नहीं लेना है। मनिका नेशनल कैंप में भाग लेने की जगह अपने निजी कोच के साथ पुणे में ट्रेनिंग कर रही थी। फेडरेशन ने पहले ही साफ कर दिया गया था कि सभी खिलाड़ियों का नेशनल कैंप में भाग लेना जरूरी है। जो खिलाड़ी नेशनल कैंप में शामिल नहीं होंगे, उनके नामों पर विचार नहीं किया जाएगा।
मनिका बत्रा और कोच सौम्यदीप रॉय के बीच विवाद
मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ हाल ही में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था। जिसके बाद TTFI ने जांच के लिए एसोसिएशन का गठन किया था। TTFI के प्रेसिडेंट चिरंजीव चौधरी को एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बनाया गया। बताया जा रहा है कि छह दिनों में जाँच की रिपोर्ट आ जायेगी।
एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
पुरुष टीम: मानव ठक्कर, शरथ कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी
पुरुष युगल: शरत कमल और जी साथियान; मानव ठक्कर और हरमीत देसाई
महिला टीम: सुतीर्थ मुखर्जी, श्रीजा अकुला, अयिका मुखर्जी, अर्चना कामथ
महिला युगल: अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला और सुतीर्थ मुखर्जी और अयिका मुखर्जी
मिश्रित युगल: मानव ठक्कर और अर्चना कामथ, हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.