भास्कर बिजनेस LIVE अपडेट्स: IDBI बैंक ने FD पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की, अब मिलेगा अधिकतम 5.60% ब्याज
- Hindi News
- Business
- Dainik Bhakasr Business News LIVE Updates; Stock Market Updates, Share Bazaar
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
HDFC के बाद अब IDBI बैंक ने भी FD पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। बदलाव के बाद IDBI बैंक की तरफ से 6 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 2.70 प्रतिशत से लेकर 5.60 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। ब्याज दरों में किया गया बदलाव 20 अप्रैल से लागू होगा है।
सरकार इस हफ्ते ले सकती है LIC IPO की तारीख को लेकर फैसला
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च पर सरकार इस हफ्ते फैसला ले सकती है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार IPO से जु़ड़ा ज्यादातर ग्राउंड वर्क खत्म हो चुका है, लेकिन अंतिम फैसला लेने से पहले इश्यू की प्राइसिंग पर पोटेंशियल एंकर इन्वेस्टर्स के रिस्पॉन्स को इस हफ्ते रिव्यू किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शेयर मार्केट मार्केट में आज शानदार बढ़त, सेंसेक्स 874 पॉइंट की बढ़त के साथ 57911 पर बंद
सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 874.18 (1.53%) पॉइंट की बढ़त के साथ 57,911.68 पर और निफ्टी 256.05 (1.49%) अंक की बढ़त के साथ 17,392.60 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में महिंद्रा, एशियन पेंट, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में बढ़त रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पहली तिमाही में नेस्ले इंडिया का मुनाफा घटा, आय सालाना आधार पर 10.2% बढ़ा
नेस्ले इंडिया ने अपने पहली तिमाही (जनवरी-मार्च 2022) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। गौरतलब है कि नेस्ले इंडिया जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुपालन करती है। 31 मार्च 2022 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1.2% घटकर 594.7 करोड़ रुपए रहा है जो कि पिछले साल की पहली तिमाही में 602.2 करोड़ रुपए पर रहा था।
पहली तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 10.2% की बढ़त के साथ 3,980.7 करोड़ रुपए पर रही है जो पिछले साल की पहली तिमाही में 3,610.8 करोड़ रुपए पर रही थी।
मारुति XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया, इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपए
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी बड़ी गाड़ी मारुति XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें कई लक्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इस 6-सीटर कार में कई ऐसे प्रीमियम फीचर हैं जो पहली बार दिए गए हैं। एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए बदलाव के साथ कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपए रखी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.