भास्कर बिजनेस लाइव अपडेट: सरकार के कंटेंट बैन करने के आदेश का रिव्यू कराएगा ट्विटर, खालिस्तान सपोर्टेड अकाउंट बैन का है मामला
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ट्विटर भारत सरकार के कंटेंट बैन करने वाले आदेश को कानूनी चुनौती दे सकता है। दरअसल ट्विटर को 27 जून को नोटिस दी गई थी। इसमें खालिस्तान सपोर्ट से रिलेटेड अकाउंट और कंटेंट पर 4 जुलाई तक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसके बाद ट्विटर ने 4 जुलाई कंप्लायंस या इस आदेश को मानने की सूचना दी।
लेकिन अब खबर है कि ट्विटर सरकार के आदेश के खिलाफ जुडीशियल रिव्यू कराएगी। हालांकि जब IT मिनिस्ट्री से ट्विटर के इस कानूनी कदम के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
सोर्स के मुताबिक ट्विटर ने लीगल रिव्यू को लेकर कहा है कि भारत में कंटेंट हटाने को लेकर IT के कुछ नियम की प्रोसेस ठीक नहीं है। जबकि सरकार देश के IT नियम के तहत नेशनल सिक्योरिटी को देखते हुए कंटेंट को ब्लॉक कर सकती है।
41 पैसे कमजोर होकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 1 डॉलर की कीमत 79.36 रुपए हुई
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। ये 41 पैसे कमजोर होकर 79.36 पर बंद हुआ। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे कमजोर होकर 78.95 के मुकाबले 79 पर खुला था। वहीं कल यानी सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर 78.95 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट रही तो निफ्टी 15800 के करीब बंद हुआ
शेयर बाजार के लिए आज का दिन भी बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आज के कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, इंट्राडे में बाजार और मजबूत हुआ। लेकिन कारोबार के अंत में बाजार पूरी बढ़त गंवाकर गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट रही तो निफ्टी 15,810.85 पर बंद हुआ। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल और फार्मा इंडेक्स बढ़त के साथ हुए। वहीं ऑटो, IT, रियल्टी और FMCG इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट रही, यह 53,134 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 25 अंक टूटकर 15811 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 11 हरे निशान में। आज के टॉप लूजर्स में ITC, विप्रो, एक्सिस बैंक, M&M, LT, मारुति, HDFC और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
सोने-चांदी के दामों में तेजी जारी, साढ़े 52 हजार रुपए के करीब पहुंचा सोना
आज, यानी 5 जुलाई को भी सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 193 रुपए महंगा होकर 52,411 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 77 रुपए की बढ़त के साथ 52,199 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
कैरेट | भाव (रुपए/10 ग्राम) |
24 | 52,411 |
23 | 52,201 |
22 | 48,008 |
18 | 39,308 |
चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 538 रुपए महंगी होकर 58,661 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। MCX पर दोपहर 1 बजे ये 224 रुपए की बढ़त के साथ 58,712 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
ऑटो सेल्स डेटा जारी हुआ, पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स में सालाना आधार पर 40% की ग्रोथ
जून 2022 में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स में सालाना आधार पर 40% की उछाल रही। ऐसे में चिप की कमी नॉर्मल होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि ऑटो डीलर बॉडी फाडा (FADA) के डेटा के मुताबिक कोरोना महामारी का असर अभी पूरी तरह गया नहीं है और ओवरऑल बिक्री पिछले महीने जून 2019 के मुकाबले 9% कम रही। पिछले महीने 2,60,683 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल समान अवधि में 1,85,998 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई थी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.