भास्कर बिजनेस लाइव अपडेट: HCL टेक का जून तिमाही में प्रॉफिट 2.4% बढ़कर 3,283 करोड़ रु. पर पहुंचा, राजस्व में 17% की बढ़ोतरी
- Hindi News
- Business
- Business Update Live ; Share Market ; BSE ; NSE ; Market Continues To Decline Today, Sensex Falls By 176 Points To Open At 54,219
नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। HCL का इस तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.4% बढ़कर 3,283 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 3,205 करोड़ रुपए था। इस तिमाही के लिए राजस्व 16.92% बढ़कर 23,464 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 20,068 करोड़ रुपए था।
अन्य अपडेट…
RBI ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज पर 1.67 करोड़ का जुर्माना लगाया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को ओला फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर 1.67 करोड़ रुपए का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) पर मास्टर निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर ये जुर्माना लगाया गया है।
RBI ने कहा, ‘यह देखा गया कि ओला KYC रिक्वायरमेंट पर RBI के जारी निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रही थी। इसलिए ओला को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में कहा गया था कि वह कारण बताए कि निर्देशों का पालन न करने के लिए जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए। ओला के रिस्पॉन्स पर विचार करने के बाद RBI ने मॉनिटरी पेनल्टी लगाने का फैसला लिया गया।’
IIP ग्रोथ मई में बढ़कर 19.6% पर पहुंची
इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के अनुसार, भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ मई में बढ़कर 19.6% हो गई, जो अप्रैल में 7.1% थी। 19.6% की इंडस्ट्रियल ग्रोथ एक साल में सबसे ज्यादा है। हालांकि इसे फेवरेबल बेस इफेक्ट की मदद मिली है। मई 2021 में IIP ग्रोथ 27.6% थी।
फेवरेबल इफेक्ट माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ में भी दिखा है। मई में माइनिंग ग्रोथ 10.9% रही है जो अप्रैल में 7.1% और मई 2021 में 23.6% थी। मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ की बात करें तो यह मई में 20.6% रही जो अप्रैल में 6.3% थी और मई 2021 में 32.1% थी। इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ मई में 23.5% रही। अप्रैल में यह 11.58% थी और मई 2021 में 7.5%।
सेंसेक्स 508 अंक लुढ़ककर 53,886 पर बंद हुआ
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए। सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94% की गिरावट के साथ 53,886.61 पर बंद हुआ। वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो ये 157.70 अंक यानी 0.97% लुढ़ककर 16,058.30 पर बंद हुआ है। आज इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, HCL टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर रहे। इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।
सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर्स में गिरावट।
RBI ने रुपए में विदेशी व्यापार करने की इजाजत दी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने रुपए में विदेशी व्यापार करने की इजाजत दे दी है। रिजर्व बैंक रुपए में इंटरनेशनल ट्रेड सेटलमेंट के लिए मैकेनिज्म लेकर आया है, जिसके तहत अब एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का सेटलमेंट रुपए में हो सकेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक RBI के इस कदम से आने वाले दिनों में भारत को फॉरेन एक्सचेंज की कमी झेल रहे कई इमर्जिंग देशों के साथ व्यापार करने में सहूलियत होगी। साथ ही यह उस प्रोसेस का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत भारत इंटरनेशनल लेवल पर रुपए को एक महत्वपूर्ण करेंसी बनाने की कोशिश कर रहा है।
स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह पर ठगी का आरोप, FIR दर्ज हुई
स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह के खिलाफ गुरुग्राम के एक थाने में FIR दर्ज हुई है। कारोबारी अमित अरोड़ा ने अजय सिंह के खिलाफ कंपनी के शेयर आवंटित करने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता अमित अरोड़ा ने दावा किया है कि सिंह ने इसी तरह दूसरों के साथ धोखाधड़ी की है।
हालांकि स्पाइसजेट ने चेयरमैन अजय सिंह के खिलाफ की गई इस शिकायत का पूरी तरह फर्जी बताया है। कंपनी के मुताबिक शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।
डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, 1 डॉलर की कीमत 79.58 रुपए हुई
डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। ये 13 पैसे कमजोर होकर 79.29 रुपए पर खुला। इससे पहले कल रुपया डॉलर के मुकाबले 79.42 रुपए पर बंद हुआ था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.