भास्कर बिजनेस लाइव अपडेट: सेंसेक्स 326 अंकों की तेजी के साथ 53,234 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी 83 अंक चढ़ा
एक दिन पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय शेयर मार्केट आज बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए । जिसके बाद इनमें बढ़त दिखी। IT और मेटल शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.95% और IT इंडेक्स 0.65% की गिरावट रही। वहीं ऑटो इंडेक्स में भी गिरावट में दिखी। जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में बढ़त दिखी। फार्मा, रियल्टी और FMCG इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।
आज सेंसेक्स 326 अंकों की तेजी के साथ 53,234 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़कर 15,835 के लेवल पर पर बंद हुआ। आज के टॉप गेनर्स में हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया, ITC, ICICI बैंक, पावर ग्रिड और UPL के शेयर हैं।
रुपया 79/डॉलर के लेवल के नीचे
रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट के साथ 79.03 पर आ गया। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.94 पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपए की गिरावट बनी है। महंगाई के बढ़ने से भी करेंसी पर दबाव है। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर ने शुक्रवार को 2,324.74 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
अकासा एयर के कर्मचारियों की यूनिफॉर्म की पहली तस्वीर; ट्राउजर्स, जैकेट्स में दिखेंगे क्रू मेंबर
राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली अकासा एयर के कर्मचारियों की ड्रेस की पहली तस्वीर सामने आ गई है। कंपनी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पहली तस्वीर जारी की गई है। इसी के साथ अकासा एयर पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी हो गई है जिसने कस्टम ट्राउजर्स, जैकेट्स और स्नीकर्स को अपने यूनीफॉर्म में शामिल किया है।
अकासा एयर की तरफ से ट्वीट में लिखा कि कर्मचारियों कम्फॉर्टेबल के लिए, इको-फ्रेंडली और फन वाली अकासा एयर क्रू की नई ड्रेस पेश है।
फेसबुक ने भारत में की 1.75 करोड़ पोस्ट पर कर्रवाई, ट्विटर पर मिली 1500 शिकायतें
फेसबुक ने मई महीने में भारत में करीब 1.75 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की है। फेसबुक ने अपनी हालिया मंथली रिपोर्ट में कहा कि मई में भारत में 13 कैटेगरी के तहत यह कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक जिन कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें प्रताड़ित करने, दबाव बनाने, हिंसा, बच्चों को खतरे में डालने जैसी कैटेगरी शामिल हैं। फेसबुक ने 1 मई से 31 मई, 2022 के दौरान यह कार्रवाई की है। वहीं मेटा के दूसरे मंच इंस्टाग्राम ने इसी अवधि के दौरान 12 कैटेगरी में करीब 41 लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की।
पिछले वर्ष मई माह में प्रभाव में आए नए IT नियमों के मुताबिक 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल मीडिया को हर महीने कंप्लाएंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होती है।
ट्विटर को मिली 1,500 शिकायतें
ट्विटर इंडिया की पारदर्शिता रिपोर्ट जून, 2022 में बताया गया कि देश में 26 अप्रैल, 2022 से 25 मई, 2022 के बीच उसे 1,500 से अधिक शिकायतें मिलीं।
डिजिटल इंडिया के 7 साल पूरे, PM मोदी गुजरात में डिजिटल इंडिया वीक का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक-2022 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन 4 जुलाई को महात्मा मंदिर कॉन्वेशन और एक्जीबिशन सेंटर में शाम 5.30 बजे से शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 9 जुलाई तक चलेगा।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर विशेष रूप से मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…..
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.