भास्कर गाइड: भारत में रहकर खरीद सकते हैं अमेजन, एपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी 8 अमेरिकी कंपनियों के शेयर
नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आठ कंपनियों में अमेजन, एपल, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट (गूगल), नेटफ्लिक्स और मेटा (फेसबुक), वॉलमार्ट और टेस्ला शामिल हैं। चरणबद्ध तरीके से भविष्य में इन स्टॉक की संख्या बढ़ाकर 50 तक करने की योजना है।
एपल, टेस्ला, कोका कोला, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट जैसी अमेरिकी कंपनियों के प्रोडक्ट तो तमाम भारतीय आसानी से इस्तेमाल करते आए हैं, लेकिन इन कंपनियों के शेयर खरीदना इतना आसान नहीं था। अब इन कंपनियों के शेयर में निवेश करने की इच्छा रखने वाले भारतीय लोगों के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर (IFSC) प्लेटफार्म मुहैया कराया है। NSE आईएफएससी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाला एक इंटरनेशनल एक्सचेंज है, जिसे गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) में स्थापित किया गया है।
स्टॉक की संख्या बढ़ाकर 50 तक करने की बन रही योजना
शुरुआत में 8 अमेरिकी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जा सकता है। ये कंपनियां अमेजन, एपल, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट (गूगल), नेटफ्लिक्स और मेटा (फेसबुक), वॉलमार्ट और टेस्ला हैं। चरणबद्ध तरीके से स्टॉक की संख्या बढ़ाकर 50 तक करने की योजना है। इसका अर्थ है कि इन टॉप अमेरिकी कंपनियों के उत्पादों और सेवाओं का इस्तेमाल करने के अलावा आप इनमें इक्विटी हिस्सेदारी भी खरीद सकते हैं।
शेयरों में निवेश की रसीद मिलेगी
इन कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयरों के मालिकाना हक के प्रमाण के रूप में एनएसई आईएफएससी की रसीद प्रदान की जाएगी। एनएसई आईएफएससी रसीद एक डिपॉजिटरी रसीद की प्रकृति के रूप में निगोशिएबल फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होती है, जो धारक को संबंधित शेयरों में आनुपातिक लाभकारी हित प्रदान करती है। गिफ्ट सिटी स्थित एचडीएफसी बैंक इन एनएसई आईएफएससी रसीदों के अभिरक्षक के रूप में इन्हें निर्मित और जारी करेगा। फंड और एनएसई आईएफएससी रसीदों का सेटलमेंट टी+3 चक्र का पालन करेगा। यानी सेटलमेंट में ट्रेड के दिन के अलावा 3 दिन और लगेंगे।
अमेजन का एक शेयर खरीदने के लिए 2 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश करना होगा
विदेश में लिस्टेड अमेजन का 3030 डॉलर कीमत वाला एक शेयर खरीदने के लिए आपको लगभग 2,32,000 रुपए निवेश करने होंगे। हालांकि एनएसई आईएफएससी में आंशिक हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति भी है। यानी आप चाहें तो कम रकम भी निवेश कर सकते हैं।
विदेशी शेयरों में निवेश करने के नियम
- अमेरिकी शेयरों में निवेश करने के लिए भारतीय निवेशकों को KYC (अपने ग्राहक को जानें) औपचारिकताओं के अलावा, RBI की तरफ से डॉलर खरीदने के संबंध में तय मानदंडों का भी पालन करना होगा।
- निवेशक को अपने भारतीय बैंक खाते से RBI द्वारा निर्धारित लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) की सीमा का पालन करते हुए डॉलर खरीदना होगा।
- अभी LRS नियमों के तहत किसी भी भारतीय को एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख डॉलर (1.92 करोड़ रुपए) तक रेमिट (भेजने) करने की अनुमति है।
यह जानकारी हमें आलोक अग्रवाल ने दी है। जो बजाज कैपिटल के ईवीपी और चीफ रिसर्च ऑफिसर हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.