भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: जो रूट लॉर्ड्स को अपना घर बनाने पर आमादा थे, अब अंग्रेज बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों से डर नहीं रहे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sushil Doshi Cricket Podcast Joe Root Played Brilliant Innings English Batsmen Are Not Afraid Of Indian Fast Bowlers Now
नई दिल्ली3 मिनट पहले
भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 391 रनों पर सिमटी। इस तरह इंग्लैंड ने 27 रन की बढ़त हासिल की है। कप्तान जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 180 रन बनाए। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने क्रिकेट पॉडकास्ट में रूट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रूट की अगुआई में अंग्रेज बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट की तुलना में भारतीय गेंदबाजों का बेहतर तरीके से सामना किया।
रूट की बल्लेबाजी आकर्षक नहीं असरदार
दोषी ने कहा कि रूट तकनीकी रूप से एक लाजवाब बल्लेबाज हैं। उनकी बैटिंग भले ही बहुत आकर्षक नहीं लगती, लेकिन यह असरदार होती है। क्रिकेट में वही बल्लेबाजी अच्छी है जो टीम के काम आए। ऐसे में रूट ने लगातार दूसरे टेस्ट में शानदार पारी खेली है। उन्होंने कहा कि रूट इस मजबूती के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे मानों वे लॉर्ड्स को अपना घर बनाने पर आमादा हों। कोई भी भारतीय गेंदबाज उनके खिलाफ असरदार साबित नहीं हो सका।
अब खौफ में नहीं हैं अंग्रेज बल्लेबाज
दोषी ने कहा कि ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट मैच में अंग्रेज बल्लेबाजों की आखों में भारतीय तेज गेंदबाजों का खौफ साफ देखा जा सकता था, लेकिन रूट से प्रेरित होकर इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों ने भी क्रीज पर टिकने का माद्दा दिखाया। अब वे भारतीय गेंदबाजों से डर नहीं रहे हैं बल्कि मुकाबला कर रहे हैं।
चौथे दिन भी ज्यादा खराब नहीं होगी पिच
खुद लॉर्ड्स में पहले कमेंट्री कर चुके दोषी ने बताया कि इंग्लैंड की पिचें भारतीय पिचों की तरह नहीं होती हैं। वहां चौथे दिन भी पिच स्पोर्टिंग बनी रहती है जिस पर बल्लेबाज अगर खुद को अप्लाई करे तो रन बनाए जा सकते हैं। इस लिहाज से भारत के बल्लेबाजों के पास मौका होगा कि वे मैच की तीसरी पारी में अच्छा खेल दिखाएं और इंग्लैंड पर दबाव डालें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.