भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: श्रीलंका की टीम बेहद कमजोर, तीसरे दिन के खेल में ही मैच का रिजल्ट सामने आ जाएगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bhaskar Cricket Podcast Sri Lanka Team Is Very Weak, The Result Of The Match Will Be Revealed In The Third Day’s Play Itself.
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। जीत के लिए 447 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम दूसरे दिन स्टंप्स तक 28 रन बनाने में एक विकेट गंवा चुके है। कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुशील दोषी का मानना है कि यह टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो जाएगा और भारतीय टीम आसान जीत हासिल करेगी। यह पॉडकास्ट आप इस खबर के साथ लगी पहली फोटो पर क्लिक कर सुन सकते हैं।
पिंक बॉल के कारण तेज गेंदबाजों के लिए भी पूरी मदद
इस टेस्ट मैच में दो दिन के खेल में 30 विकेट गिर गए हैं। श्रीलंका की ओर से स्पिनर्स ने ज्यादा विकेट लिए हैं तो भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने कमाल किया है। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में भी 1 विकेट ले लिया है। दोषी ने कहा कि पिच स्पिनर्स की मददगार है। लेकिन, पिंक बॉल स्विंग ज्यादा करती है। लिहाजा यहां तेज गेंदबाज भी असरदार साबित हो रहे हैं।
श्रीलंका के पास भारत का सामना करने की काबिलियत नहीं
दोषी ने कहा कि मौजूदा श्रीलंकाई टीम अपने इतिहास की सबसे कमजोर टीम है। उसके पास भारत की शक्तिशाली टीम का सामना करने का माद्दा नहीं है। इसलिए ज्यादा संभावना है कि मैच तीसरे दिन ही खत्म हो जाएगा। दूसरे दिन के खेल में ब्रेक के दौरान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सफेद गेंद से प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। दोषी का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी भी अब इस मैच को जीता हुआ मान कर चले हैं और उनकी नजरें 26 मार्च से शुरू हो रही IPL पर है।
बुमराह को फिर लय में लौटते देखना सुखद
भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक सात विकेट ले चुके हैं। दोषी ने कहा कि बुमराह को फिर से लय में आते देखना अच्छा है। बीच में एक समय ऐसा लगने लगा था कि बुमराह अब पहले की तरह असरदार नहीं रहे हैं। लेकिन, भारतीय पिचों पर भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.