भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: रोहित के साथ विराट हो सकते हैं ओपनिंग पार्टनर, नंबर-3 को श्रेयस अय्यर ने अपना बना लिया है
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bhaskar Cricket Podcast Virat Can Be The Opening Partner With Rohit, Shreyas Iyer Has Made Number 3 His Own
नई दिल्ली2 मिनट पहले
टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। भारतीय टीम ने लगातार 12वां मैच जीता है और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुशील दोषी ने कहा कि श्रीलंका की टीम भारत के सामने कहीं नहीं टिक सकी। दोनों टीमों के लेवल में जैसा अंतर था उससे तो भारत को क्लीन स्वीप करना ही था।
अय्यर ने की कमाल की बैटिंग
दोषी टीम इंडिया की ओर से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर से खासा प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा-अय्यर ने कमाल की बैटिंग की है। वे शानदार फॉर्म में हैं और ऐसे खेले मानो नंबर-3 पोजिशन को अपना बना लिया है। दोषी ने कहा कि विराट कोहली जब टीम में वापसी करेंगे तो उनके पास रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का विकल्प हो सकता है। ऐसे में अय्यर नंबर-3 पर बैटिंग करना जारी रख सकेंगे।
सिराज या आवेश जैसा सुपरफास्ट गेंदबाज भी जरूरी
भारतीय टीम ने इस मैच में गेंदबाजी में भी बेहतरीन खेल दिखलाया। श्रीलंका के पहले चार विकेट 29 रन के स्कोर पर ही गिरा दिए। इसमें युवा तेज गेंदबाजों आवेश खान और मोहम्मद सिराज की बड़ी भूमिका रही। दोषी ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ इस तरह के एक सुपरफास्ट गेंदबाज का होना जरूरी होगा। सिराज और आवेश इसके लिए बिल्कुल फिट हैं। अगर दोनों में से एक ही लेना हुआ तो फिलहाल सिराज का दावा मजबूत है।
टेस्ट सीरीज भी जीतेगी टीम इंडिया
दोषी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल करेगी। यह सीरीज 4 मार्च से शुरू हो रही है। रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट में भी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.