भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप शो के बावजूद दूसरे टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी, ऋषभ पंत का बैटिंग अंदाज दादागिरी वाला
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sushil Doshi Cricket Podcast India Has Upper Hand In The 2nd Test Despite Flop Show By Middle Order
लंदन43 मिनट पहले
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। भारत को अब भी 245 रनों की बढ़त हासिल है। क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोषी का मानना है कि टीम इंडिया इस मैच में अब भी बढ़त बनाए हुए है, हालांकि इंग्लैंड की टीम ने जोरदार वापसी की कोशिश की है। दोषी ने अपने क्रिकेट पॉडकास्ट में जेम्स एंडरसन, जो रूट और ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है।
एंडरसन की गेंदबाजी एक कला है
दोषी ने कहा कि जेम्स एंडरसन जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं मानों वे किसी कला का प्रदर्शन करते हों। वे गेंद की शाइन को छिपा कर रन अप लेते हैं। इससे बल्लेबाज यह नहीं भांप पाते हैं कि गेंद इन स्विंग करेगी या आउट स्विंग। दूसरे दिन भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की, इसी वजह से भारतीय पारी 276/3 के स्कोर से 364 रन पर सिमट गई।
रूट ने फिर की बेहतरीन बल्लेबाजी
दोषी ने कहा कि एंडरसन के बाद जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को सबसे ज्यादा उम्मीदें दी हैं, वे हैं कप्तान जो रूट। वे एक बार फिर अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं और अगर वे बड़ी पारी खेल देते हैं तो इंग्लैंड की टीम बेहतर स्थिति में पहुंच सकती है।
भारतीय मिडिल ऑर्डर का खेल चिंता का विषय
दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि इस सीरीज में भारत का मिडिल ऑर्डर लय नहीं पकड़ पा रहा है। कप्तान विराट कोहली अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं खेल पा रहे हैं। रहाणे भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा चिंतित करने वाली है। वे कई पारियों से बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं और उनके जल्दी आउट होने से भारतीय बल्लेबाजी दबाव में आ जाती है।
दुश्मन के खेमे में युद्ध लड़ना पसंद करते हैं पंत
दोषी ने ऋषभ पंत के एटीट्यूड की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- पंत को दुश्मन की गली में जाकर युद्ध लड़ना पसंद है। वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर ले जाते हैं। पंत 37 रन बनाकर आउट हुए। अगर वे थोड़ी देर और टिक जाते तो मैच की दिशा बदल सकते थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.