भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे के मोमेंट्स: अक्षर ने पकड़े 2 फ्लाइंग कैच, बोल्ड हुए कोहली; उमरान के फैंस बोले- 160KMPH लोडिंग…
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत के लिए केएल राहुल ने मैच विनिंग 64 रन की पारी खेली। वहीं, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने बॉलिंग में 3-3 विकेट लिए। तीसरा वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
दूसरे वनडे में विराट कोहली शानदार इन-स्विंगिंग बॉल पर बोल्ड हो गए। अक्षर पटेल ने 2 फ्लाइंग कैच पकड़े। उमरान मलिक से फैंस ने 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की अपील की। मैच के दौरान दिग्गज फुटबॉलर पेले को भी याद किया गया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स को इस खबर में हम जानेंगे। सबसे पहले दूसरे वनडे में बने रिकॉर्ड्स…
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हार
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के साथ ही श्रीलंका के नाम 437 हार हो चुकी हैं। यह वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है। श्रीलंका के बाद भारत ने 436 और पाकिस्तान ने 419 वनडे हारे हैं।
भारत ने श्रीलंका को 95वां वनडे हराया। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 95 मैच हराए हैं।
अब देखते हैं मैच के टॉप मोमेंट्स
1. अक्षर ने 2 शानदार कैच पकड़े
भारत अक्षर पटेल ने मैच में पॉइंट पर खड़े होकर 3 कैच पकड़े। इनमें से 2 उन्होंने डाइव मारकर लिए। 28वें ओवर की पांचवीं बॉल उमरान मलिक ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ डाली। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ने इस पर कट किया। जहां पॉइंट पर खड़े अक्षर ने डाइव मारकर कैच पकड़ लिया।
34वें ओवर की आखिरी बॉल पर फिर उमरान मलिक ने चमिका करुणारत्ने को ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल डाली। करुणारत्ने कट करने गए, लेकिन पॉइंट पर खड़े अक्षर के डाइविंग एफर्ट के बाद वो भी पवेलियन लौट गए। 40वें ओवर में अक्षर ने मोहम्मद सिराज की बॉल पर दुनिथ वेलालगे का भी कैच पकड़ा। उन्होंने मैच में बॉलिंग से एक विकेट लेने के साथ बैटिंग में 21 रन भी बनाए।
भारत के अक्षर पटेल ने मैच में 3 कैच पकडे़। इनमें से 2 कैच उन्होंने डाइव मारकर लिए।
2. बोल्ड हुए विराट कोहली
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक बनाने वाले भारत के विराट कोहली दूसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें लाहिरू कुमारा ने 10वें ओवर की दूसरी बॉल शानदार इन-स्विंग डाली। विराट बैकफुट पर खड़े रहकर बोल्ड हो गए। उन्होंने 9 बॉल पर 4 रन बनाए।
भारत के विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में लाहिरू कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने 4 रन बनाए।
3. उमरान से फैंस बोले- 160KMPH लोडिंग…
भारत के उमरान मलिक ने पहले वनडे में 156 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। यह भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज रिकॉर्डेड बॉल थी। दूसरे वनडे में कई फैंस उमरान को सपोर्ट करने पहुंचे। फैंस ने उमरान के सपोर्ट में पोस्टर पर ‘160KMPH लोडिंग…’ लिखा। यानी कि फैंस उनसे अगले मैचों में 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकने की उम्मीद कर रहे हैं।
उमरान मलिक वनडे में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर चुके हैं।
4. विराट कोहली का शाहरुख अंदाज में डांस
श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग ली। बॉलिंग के दौरान भारत के फील्डर विराट कोहली कई मौकों पर डांस करते नजर आए। उन्होंने मैच के दौरान तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए। नीचे की फोटोज में आप भी देखें मैच के दौरान विराट कोहली के डांस मूव्स…
विराट कोहली ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के फेमस डांस स्टेप को मैदान में कॉपी किया।
कोलकाता में मैच के दौरान भारत के विराट कोहली ने कई तरह के डांस मूव्स दिखाए।
5. किंग पेले को ट्रिब्यूट
भारत-श्रीलंका मैच के दौरान ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को भी याद किया गया। पेले का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था। दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक पेले ने अपने देश को 3 वर्ल्ड कप जिताए हैं। वे 1977 के कोलकाता में भी एक फ्रेंडली मैच खेलने आए थे।
6. कुमार संगकारा पहुंचे ईडन गार्डन
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट कुमार संगकारा भारत और श्रीलंका के बीच मैच देखने कोलकता पहुंचे। उन्होंने ईडन गार्डन स्टेडियम में लगी घंटी को बजाकर मैच शुरू कराया। ईडन गार्डन भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। 66 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम की स्थापना 1864 में हुई थी। यहां क्रिकेट के कई महत्वपूर्ण मैच खेले गए हैं। इसीलिए यह ऐतिहासिक ग्राउंड कई मायनों में अहम भी है।
श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान की घंटी बजाई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.