भारत में पेट्रोल पड़ोसी देशों से महंगा: पाकिस्तान में 62.53 रुपए तो श्रीलंका में 75.53 रुपए लीटर मिल रहा
- Hindi News
- Business
- India Pakistan Sri Lanka Petrol Price Per Liter | Imran Khan, Narendra Modi
नई दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज यानी मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में तेल की कीमतों में इजाफा अंतरराष्ट्रीय वजहों से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 और मार्च 2022 के बीच पेट्रोल की कीमतों में अमेरिका में 51%, कनाडा में 52%, जर्मनी में 55%, ब्रिटेन में 55%, फ्रांस में 50% और स्पेन में 58% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसकी तुलना में भारत में 5% की वृद्धि हुई है।
आपको बता दें कि बीते 15 दिनों में 13 बार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं। इस दौरान पेट्रोल 9 रुपए 20 पैसे महंगा हो चुका है।
पाकिस्तान में आधी कीमत में मिल रहा पेट्रोल
देश में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर के पार हो गई है। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 121.79 रुपए और राजस्थान के श्रीगंगानगर में ये 121.17 रुपए लीटर पर पहुंच गया है। हालांकि दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपए लीटर बिक रहा है। globalpetrolprices.com के अनुसार पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल भारत से करीब आधी कीमत (62.53 रुपए प्रति लीटर) में बिक रहा है। दूसरी तरफ श्रीलंका में यह 75.53 रुपए लीटर है। यहां हम आपको भारत और उसके पड़ोसी देशों में पेट्रोल किस भाव से बिक रहा है, ये बता रहे हैं।
दुनिया में पेट्रोल का औसत भाव 101.76 रुपए/लीटर
भारतीय रुपए के हिसाब से दुनिया में पेट्रोल की प्रति लीटर औसत कीमत 101.76 रुपए है। जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में पेट्रोल 115 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।
नोट: ये आंकड़े भारतीय रुपए के हिसाब से दिए गए हैं। दुनिया के ज्यादातर देश क्रूड ऑयल खरीदने के लिए अमेरिकी डॉलर का प्रयोग करते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.