भारत भरोसे पाकिस्तान: जानिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के क्या हैं समीकरण, टीम इंडिया की राह आसान
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का सिलसिला जारी है। गुरुवार को पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे जैसी कमजोर मानी जा रही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यह पाकिस्तान की दो मैचों में लगातार दूसरी हार है। इस नतीजे के साथ सुपर-12 के ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस पूरी तरह खुल चुकी है।
भारत, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में से किन्हीं दो टीमों की अंतिम-4 में एंट्री की संभावना बढ़ गई है। लेकिन, अब भी पाकिस्तान की टीम रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि ग्रुप-2 में किस टीम की कैसी स्थिति है और नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए उन्हें क्या करना होगा।
टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा मौके
भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है। पाकिस्तान की दो हार और साउथ अफ्रीका का एक मैच बारिश में धुल जाने से टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह काफी आसान हो गई है। भारतीय टीम अगर बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो वह 10 अंकों के साथ टेबल टॉपर रहते हुए अंतिम चार में पहुंचेगी।
टीम इंडिया तीन में से दो मैच भी जीतती है तो भी उसका सेमीफाइनल में प्रवेश पक्का हो जाएगा। क्योंकि इस स्थिति में भारत को साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश में से किसी दो के ऊपर जीत जरूर मिलेगी।
रोहित आर्मी अगले 3 में से 1 मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। ऐसे में उसे अपना नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर रखना होगा। साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश में से कम से कम दो टीमें उससे पॉइंट्स टेबल में नीचे रहे।
साउथ अफ्रीका के क्या हैं इक्वेशंस
साउथ अफ्रीका ने दो मैच खेले हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया था। वहीं, बांग्लादेश को टीम ने आसानी से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के तीन मैच भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड से बाकी है। तीनों में जीत हासिल करने पर अफ्रीकी टीम 100% सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
दो मैच जीत कर भी साउथ अफ्रीका हर हाल में पाकिस्तान से ऊपर रहेगा। फिर उसे यह देखना होगा कि टीम भारत, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश में से दो टीम उससे नीचे रहे। अगर साउथ अफ्रीका तीन में से दो मैच हार जाता है तो फिर सेमीफाइनल में उसकी एंट्री लगभग असंभव हो जाएगी।
जिम्बाब्वे का दावा भी मजबूत हो गया है
जिम्बाब्वे ने भी अब तक दो मैच खेले हैं और उसे दोनों मैच में पॉइंट्स मिले। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी हार लगभग तय थी लेकिन बारिश ने बचा लिया। इससे जिम्बाब्वे को 1 पॉइंट मिला। पाकिस्तान को हराने के बाद 2 पॉइंट्स और मिल गए। जिम्बाब्वे ने दो ऐसी टीमों के खिलाफ अंक हासिल कर लिए जिनके खिलाफ उसकी हार तय मानी जा रही थी।
अब जिम्बाब्वे को बांग्लादेश, भारत और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। तीनों मैच जीतने पर जिम्बाब्वे 100% सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। दो में जीत हासिल करने पर भी जिम्बाब्वे अंतिम चार में पहुंच सकता है। इस स्थिति में वह हर हाल में पाकिस्तान से आगे रहेगा। लेकिन, यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश में से दो टीम पॉइंट्स टेबल में उससे नीचे रहे।
पाकिस्तान अब पूरी तरह भारत के भरोसे
पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैच हार कर बहुत ही कमजोर स्थिति में पहुंच चुका है। हालांकि, वह अब भी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर नहीं हुआ है। अंतिम चार में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
इसके अलावा उसे यह भी दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों को हराए। एक शर्त और होगी कि जिम्बाब्वे भारत से हारने के साथ-साथ बांग्लादेश और नीदरलैंड में से किसी एक से जरूर हारे।
बांग्लादेश की राह कठिन, नीदरलैंड लगभग बाहर
बांग्लादेश को नीदरलैंड के खिलाफ जीत मिली है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी शिकस्त मिली है। उसका नेट रन रेट बहुत ही खराब हो गया है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी चारों मैच जीतने होंगे।
नीदरलैंड को हम अभी से सेमीफाइनल की रेस से बाहर मान सकते हैं। उसके तीन मैच साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ बचे हैं। उसे इन तीनों में जीत हासिल करनी होगी। यह मौजूदा परिस्थितियों में असंभव नहीं तो बेहद मुश्किल काम जरूर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.