भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट वाली लव स्टोरी: 5 महीने की दोस्ती के बाद हुई सानिया-शोएब की शादी, टूट गया मोहसिन रीना का रिश्ता
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sania Shoaib’s Marriage Took Place After 5 Months Of Acquaintance, Mohsin Reena’s Relationship Broke Up
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। सुपर-12 टीमें हमारे सामने हैं। अब 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में महामुकाबला होने वाला है। जब भी ये दोनों टीमें सामने आती हैं तो राइवलरी, नोक-झोंक, टेंशन और प्रेशर जैसे शब्द ज्यादा सुनाई देने लगते हैं इस सबसे अलग हम लेकर आए हैं सीमा पार के खिलाड़ियों की कुछ भारतीय प्रेम कहानियां जो सुर्खियों में रहीं। 5 मशहूर इंडो-पाक लव स्टोरी आप भी पढ़िए…
सानिया मिर्जा – शोएब मलिक
भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक की लव स्टोरी उन कहानियों में से है जिसने दोनों देशों में हलचल मचा दी थी। दोनों के रिश्ते की बात सामने आने पर सानिया की देशभक्ति पर भी सवाल उठने लगे थे। शोएब और सानिया ने ऐसे मुश्किल समय से उबरकर न सिर्फ शादी की बल्कि अब तक अपने रिश्ते को कायम भी रखा है।
दोनों की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी। हालांकि, इस मुलाकात में दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई। जिसके कुछ साल बाद दोनों 2009-2010 में एक-दूसरे से ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में मिले। सानिया टेनिस खेलने पहुंची थी और शोएब अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलने।इस समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी। यहां जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
करीब 5 महीने एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 12 अप्रैल 2010 को दोनों ने शादी की। शादी की सभी रस्में सानिया के गृहनगर हैदराबाद में हुईं। इसके बाद लाहौर में रिसेप्शन रखा गया। सानिया ने अपनी आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ में लिखा है कि शोएब उनकी लाइफ में उस समय आए थे जब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों से जूझ रही थीं।
हसन अली – शामिया आरजू
हरियाणा में रहने वाली शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद एयरहोस्टेस के तौर पर जेट एयरवेज ज्वाॅइन किया था। कुछ समय बाद उन्होंने फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर एमिरेट्स एयरलाइन्स में काम करना शुरू कर दिया। दुबई में रहते हुए एक डिनर के दौरान शामिया की मुलाकात पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली से हुई। इस मुलाकात के बाद हसन को शामिया अच्छी लगीं। दोनों ने करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद दोनों ने साल 2019 में शादी करने का फैसला किया।
यूं तो शामिया के पति हसन अली भी क्रिकेटर हैं लेकिन एक इंस्टाग्राम लाइव में शामिया ने ये खुलासा किया कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। हसन अली इस समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं।
मोहसिन खान – रीना रॉय
80 के दशक में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती के चर्चे हर तरफ थे। लोगों को लगता था कि जल्द ही दोनों शादी करेंगे। 1981 में शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की लेकिन पूनम सिन्हा से। शादी के बाद भी शत्रुघ्न की दोस्ती रीना से जारी रही। जल्द ही रीना को महसूस हुआ कि उन्हें इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहिए। इस बुरे दौर में मोहसिन रीना की जिंदगी में आए। शत्रुघ्न से ब्रेकअप करने के कुछ समय बाद ही रीना ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी का फैसला किया।
दोनों इस समय अपने करियर के पीक पर थे। लाहौर में एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी कर ली। मोहसिन और रीना की एक बेटी भी है जिसका नाम जन्नत है। शादी के कुछ साल बाद रीना और मोहसिन का तलाक हो गया। मोहसिन परिवार के साथ लंदन में सेटल होना चाहते थे लेकिन रीना इस बात से खुश नहीं थीं। यही उनके तलाक का कारण माना जाता है। तलाक के बाद बेटी की कस्टडी रीना को मिली। उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी बदल कर सनम रख दिया।
इमरान खान – जीनत अमान
नवंबर 1979 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने इंडिया टूर पर थी। उस समय पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान थे। तभी से जीनत और इमरान को कई बार साथ में घूमते देखा गया। जिसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे। यहां तक की दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ने लगीं।
एक तरफ दोनों की लव स्टोरी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे दूसरी तरफ दोनों स्टार्स ने अलग होने का फैसला कर लिया। जिसके बाद इमरान खान ने जेमिमा गोल्डस्मिथ से और जीनत अमान ने मजहर खान से शादी कर ली। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को पब्लिकली ना तो स्वीकार किया और ना ही इससे इनकार किया।
कुछ सालों बाद एक कल्चरल प्रोग्राम में शामिल होने जब जीनत लाहौर पहुंची तो वहां के पत्रकारों ने उनसे उनके और इमरान के रिश्ते को लेकर सवाल किए। इस दौरान भी जीनत ने कहा कि हमें पास्ट की बातें डिस्कस नहीं करना चाहिए। अब हमारे बच्चे बड़े हो गए हैं और हम बूढ़े हो गए हैं। पास्ट की बातें पास्ट में ही रहने देते हैं।
वसीम अकरम – सुष्मिता सेन
र्व पाकिस्तानी पेसर वसीम अकरम और सुष्मिता सेन 2008 में रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ के सेट पर मिले थे। दोनों इस शो में जज की भूमिका निभा रहे थे। इस समय वसीम शादीशुदा थे। सेट पर दोनों की नजदीकी के चर्चे होने लगे। कहा जाता है कि साल 2009 में वसीम की पत्नी हुमा की मौत के बाद दोनों करीब आए। दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा। दोनों को एक साथ घूमते-फिरते और कई फिल्म स्क्रीनिंग अटेंड करते देखा गया। इसके बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। यहां तक कहा जाने लगा कि दोनों जल्द ही साथ रहने लगेंगे।
इन अफवाहों के बाद सुष्मिता सेन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने वसीम को अपना दोस्त बताया और इन अफवाहों को झूठा करार दिया। वहीं, वसीम अकरम ने भी इस रिश्ते से इनकार किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.