भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज: ZIM के खिलाफ लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Zimbabwe 2nd Odi: KL Rahul Shikhar Dhawan, Deepak Chahar Team India Playing 11 Today
हरारे3 मिनट पहले
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वह ZIM के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीतेगी। आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को वनडे सीरीज में हराया थ। इसके बाद 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती है। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 192 रन जोड़े थे।
पहले मैच में दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला और कहां देख सकते हैं मैच
दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 पर शुरू होगा। यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है।
पहला मैच भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता। शुभमन गिल और शिखर धवन दोनों ने अर्धशतक जड़े।
कैसी होगी हरारे स्टेडियम की पिच
हरारे स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की संभावना है। साथ ही अच्छी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भी फायदा उठाया जा सकता है। दूसरे वनडे में औसत स्कोर 280-290 रन के आसपास रह सकता है। भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कुल 17 वनडे खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 15 मुकाबले और जिम्बाब्वे ने 2 मैच जीते हैं।
शनिवार को हरारे में मौसम साफ रहने की संभावना है। मैच के समय बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा तो गर्मी तेज होगी।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। उनका सारा फोकस सीरीज जीतने पर होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। एशिया कप को देखते हुए केएल राहुल आज के मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज
जिम्बाब्वे: तड़िवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगरावा
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.