भारतीय दर्शकों के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार: पांचवें टेस्ट के दौरान फैंस ने लगाए आरोप, इंग्लिश लोगों ने किए भद्दे कमेंट; ECB ने दिए जांच के आदेश
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय फैन्स के साथ भेद-भाव का मामला सामने आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ भारतीय फैन्स ने पोस्ट कर आरोप लगाया है कि 5वें टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड टीम के फैंस ने उन्हें नस्लभेदी टिप्पणी की।
यूजर्स ने अपने पोस्ट में लिखा कि एरिक हॉलीज स्टैंड में भारत के प्रशंसकों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं एक अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट में बताया कि भारत और इंग्लैंड के मुकाबले के दौरान उन्हें नस्लवाद का सामना करना पड़ा। ऐसे उन्हें भी कभी किसी अन्य मुकबाले में अनुभव नहीं किया था। मामला सामने के बाद इंग्लैंड एंढ वेल्स क्रिकेट बोर्ड और एजबेस्ट के अधिकारियों ने मांफी मांगी और जांच कराने का भरोसा दिलाया है।
एजबेस्टन और ECB ने मांगी माफी दिए जाचं के आदेश
वहीं एजबेस्टन के अधिकारियों इसके लिए माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कहा गया है कि’हमें यह पढ़कर बहुत खेद है और हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं।’
वहीं ECB ने अपने पोस्ट में कहा,’ हम आज के मुकाबले में नस्लवादी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट सुनकर चिंतित हैं। उन्होंने आगे कहा, हम एजबेस्टन के अधिकारियों के संपर्क में हैं, जो इस मामले की जांच करेंगे। क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है।’
टीम इंडिया ने दिया 378 रनों का टारगेट
इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है। उसे जीत के लिए आखिरी दिन 119 रनों की जरूरत है। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेले खत्म होने तक खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.