भारतीय क्रिकेट पर लता मंगेशकर के एहसान: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम को इनामी राशि मिले, इसलिए लता ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रोग्राम कर कर जुटाए थे 20 लाख रुपये
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Lata Mangeshkar Passes Away The 1983 World Cup Winning Team Got The Prize Money, So Lata Had Raised 20 Lakh Rupees By Doing A Programme At The Indira Gandhi Stadium.
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लता मंगेशकर अब नहीं रही। उनका देहांत हो गया। लेकिन लता मंगेशकर के एहसान क्रिकेट पर ही रहे हैं। 1983 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के पास उस समय इनाम देने के लिए पैसे तक नहीं थे। लता मंगेशकर ने गाना गाकर पैसे जुटाए थे। यही नहीं उन्होंने गाने के लिए BCCI से एक भी पैसा नहीं लिया था।
दरअसल 1983 वर्ल्डकप जीतकर आई भारतीय टीम को BCCIके तत्कालीन अध्यक्ष एनकेपी साल्वे खिलाड़ियों को पुरस्कार देना चाहते थे, लेकिन पैसे की कमी के चलते वह विवश थे। साल्वे ने इस गंभीर स्थिति से निकलने के लिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर से मदद मांगी। भारतीय टीम की जीत के जश्न के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में लंता मंगेशकर कन्सर्ट आयोजित किया गया। यह कन्सर्ट काफी हिट रहा और इससे 20 लाख रुपए की कमाई हुई। बाद में भारतीय टीम के सभी सदस्यों को इनाम के तौर पर एक-एक लाख रुपये दिए गए।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में लता मंगेशकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी और खिलाड़ी।
इस कन्सर्ट में लता मंगेशकर ने कई गाने गाए, लेकिन ‘भारत विश्व विजेता’ गाने को खूब सराहा गया। इस गाने का संगीत लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने दिया था, तो वहीं इसके बोल बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार ‘इंदीवर’ ने लिखे थे। खास बात यह है कि जब लता मंगेशकर मंच पर यह गाना गा रही थीं, तब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी पीछे से लता जी के सुर में अपना सुर मिला रहे थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.