भारतपे में फ्रॉड: कंपनी के मालिक की पत्नी माधुरी जैन को ही नौकरी से निकाला, हेराफेरी का लगा आरोप
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारतपे ने अपनी कंपनी की कंट्रोलर माधुरी जैन को नौकरी से निकाल दिया है। उन पर फंड के हेराफेरी का आरोप लगा है। माधुरी जैन भारतपे के मालिक अशनीर ग्रोवर की पत्नी हैं। भारतपे कंपनी की वैल्यू 2.8 बिलियन डॉलर (करीब 21 हजार करोड़ रुपए) की है। जैन इस कंपनी की अक्टूबर 2018 से फाइनेंस की जिम्मेदारी निभा रहीं थी। अल्वारेज एंड मार्सेल इन्वेस्टिगेशन की शुरुआती जांच में भी उनका नाम सामने आया था।
कंपनी के पैसे से हुई शॉपिंग
जांच में कंपनी ने अपनी बुक्स में पाया कि फंड का इस्तेमाल पर्सनल खरीददारी के लिए किया जा रहा था। वहीं जैन ने अपने बचाव में 10 फरवरी को भारतपे के बोर्ड को एक लेटर भेजा था। जिसमें आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा कभी नहीं दिया, जिसे एक्सेप्ट किया जाए।
जैन ने ‘गवर्नेंस रिव्यू’ को ‘रोविंग इनक्वायरी’ बताते हुए कहा कि न तो मुझे इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी थी और न ही मैंने ऐसा कोई इस्तीफा दिया है। उन्हें शेयर होल्डरों की लड़ाई के बीच मोहरें की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। जैन के पति और कंपनी के मैनेजर ग्रोवर ने 19 जनवरी को बोर्ड की बैठक में जैन के इस्तीफे की पेशकश की थी। उन्होंने इसे ‘सहज’ बताते हुए तुरंत इस निर्णय को वापस ले लिया था।
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन।
ग्रोवर और जैन दोनों अभी छुट्टी पर
ग्रोवर ने भारतपे के बोर्ड से कहा था कि जैन के इस्तीफे पर अंतिम फैसला अप्रैल में कंपनी में उनकी वापसी के बाद लिया जाएगा। ग्रोवर और जैन दोनों क्रमशः 19 और 20 जनवरी से स्टार्टअप से छुट्टी पर हैं। हालांकि भारतपे को इस मामले को जानने के लिए लिखे गए सवालों का अब कोई जवाब नहीं मिला। ग्रोवर को भेजे गए मैसेज का कोई रिप्लाई अब तक नहीं मिला है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.