बैंकों को RBI का निर्देश: नोटबंदी के समय के CCTV रिकॉर्डिंग को अभी संभालकर रखें, गैर-कानूनी एक्टिविटीज में शामिल लोगों के खिलाफ मामलों में मदद मिलेगी
- Hindi News
- Business
- RBI’s Instructions To Banks, Keep CCTV Recordings Of The Time Of Demonetisation Now, Will Help In Cases Against People Involved In Illegal Activities
मुंबई19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
RBI के डेटा के मुताबिक, नोटबंदी के बाद 99% से ज्यादा 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए। – फाइल फोटो
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने देश के सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 2016 में हुए नोटबंदी के समय की CCTV रिकॉर्डिंग को संभाल कर रखें। क्योंकि जांच एजेंसियां उस समय के कई मामलों की जांच कर रही हैं, जो कई अदालतों में अभी लंबित हैं। इसलिए CCTV वीडियो फुटेज को अभी संभालकर रखें, जिससे अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मिल सके।
नोटबंदी के दौरान के सभी वीडियो को संभालकर रखने का निर्देश
RBI ने अपने आदेश में कहा है कि सभी बैंक 8 नवंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक के वीडियो फुटेज को अभी सेेफ रखें, क्योंकि जांच एजेंसियां गैर-कानूनी तरीके के नए नोटों के कलेक्शन करने की जांच कर रही हैं। दरअसल सरकार ने कालाधन रखने वालों और आतंकवाद को फाइनेंशियल सपोर्ट को रोकने के उद्देश्य से नोटबंदी लागू किया था। इस दौरान लोगों को बंद किए गए नोटों को अपने बैंक अकाउंट में जमा करने का मौका दिया गया था।
उस समय सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे
नोटबंदी में सरकार ने 500 और 1,000 रुपए के उस समय प्रचलन में रहे नोटों को बंद कर उनके स्थान पर 500 रुपए और 2,000 रुपए के नए नोट जारी किए। RBI के डेटा के मुताबिक, नोटबंदी के बाद 99% से ज्यादा 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए।
ज्यादातर पुराने नोट वापस चुके हैं
रिपोर्ट में बताया गया कि नोटबंदी के दौरान 15 लाख 41 हजार करोड़ रुपये चलन में थे, जिसमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ रुपये अब तक वापस आ चुके हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.