बैंकिंग हड़ताल: बैंक कर्मचारी अगले महीने फिर करेंगे हड़ताल, 23 और 24 फरवरी को कामकाज रहेगा ठप
- Hindi News
- Business
- Bank Holidays February 2022; Banks Strike On 23 And 24 Against Privatization
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बैंक कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को एक बार फिर हड़ताल करने वाले हैं। सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (CTU) और ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन (AIBEA) सहित अन्य संगठनों ने मिलकर बैंक हड़ताल करने की घोषणा की है। हड़ताल में देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी शामिल होंगे।
AIBEA के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने सभी बैंक संघों और सदस्यों को एक लेटर जारी कर यह जानकारी दी और इस हड़ताल में शामिल होने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने दो सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में पिछले साल 15 और 16 मार्च को हड़हाल की थी। 16 और 17 दिसंबर 2021 को बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध में हड़ताल की गई थी। अब 23 और 24 फरवरी को फिर हड़ताल के लिए तैयार रहें।
23 से 27 फरवरी तक 4 दिन नहीं होगा कामकाज
अगर संगठन 23 और 24 फरवरी को हड़ताल पर रहते हैं तो फरवरी में 23 से 27 तारीख यानी 5 दिनों में 4 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। 23 और 24 को हड़ताल और 26-27 फरवरी को क्रमश: चौथा शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक में काम नहीं होगा।
पिछली हड़ताल से कामकाज हुआ था प्रभावित
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर सरकार की योजना के विरोध में बैंक यूनियन ने पिछले महीने 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल की थी। तब बैंक हड़ताल का असर SBI, PNB, सेंट्रल बैंक और RBL बैंक के कामकाज पर पड़ा था। चेक क्लीयरेंस, फंड ट्रांसफर, डेबिट कार्ड से जुड़े काम भी अटक गए थे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.