बिस्ब्रेन टेस्ट… साउथ अफ्रीका की पहली पारी 152 पर सिमटी: 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचे, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क-लायन को 3-3 विकेट
बिस्ब्रेनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
अफ्रीकी टीम की ओर से कैइल ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए।
बिस्ब्रेन टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 152 रनों पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। उसने टी ब्रेक से पहले ही साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर दिया। अफ्रीकी टीम की ओर से कैइल ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए।
27 रन के अंदर गिरे चार विकेट
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत बहुत ही खराब रही। 27 रन के भीतर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ओपनर डीन एलगर केवल 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 12 रन था। उसके बाद बल्लेबाजी करने रस्सी वैन डेर ड्यूसेन भी 27 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके ओपनर सरल इरवे भी आउट हो गए। वे 10 रन बनाए। उसके बाद 27 रन पर ही खाया जोंड़ो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इस तरह 27 के स्कोर पर 3 खिलाड़ी लौट गए। 7 बल्लेबाज को 10 रन तक भी भी नहीं पहुंच पाए।
बावुमा और कैइल के बीच 98 रन की साझेदारी
वहीं टेंबा बावुमा और कैइल वेरेन्ने ने अफ्रीका की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई। वेरेन्ने ने 96 गेंदों का सामना कर 64 रन और बावुमा ने 70 गेंदों का सामना कर 38 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और अफ्रीकी की पूरी पारी
नाथन लायन ने 3 विकेट लिए।
लियोन और स्टार्क ने लिए 3-3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन और मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। नाथन ने 8 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मिशेल स्टार्क ने 14 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा पैट कमिंस ने 35 रन देकर 2 और स्कॉट बोलेंड ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.