बिजनेस की 10 बड़ी खबरें: फ्यूचर ग्रुप को हाईकोर्ट से राहत मिली तो सेंसेक्स 367 पॉइंट चढ़ा, चीनी कंपनी को कस्टम ड्यूटी चोरी पर नोटिस
- Hindi News
- Business
- Top Ten Business News | Sensex Gain 367 Points | Fall In Crypto Currency Price
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बिजनेस जगत में बुधवार को उठा-पटक रही। फ्यूचर ग्रुप को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली तो अरबपति बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल को NCLAT से झटका लगा। वही सेसेंक्स 367 पॉइंट्स बढ़कर 60223 पर बंद हुआ। आइए नजर डालते हैं बिजनेस की दिनभर की 10 बड़ी खबरों पर…
1. फ्यूचर ग्रुप को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत
दिल्ली हाईकोर्ट की डिविजनल बेंच ने बुधवार को फ्यूचर ग्रुप को राहत देते हुए अमेजन के साथ सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) में चल रही प्रोसीडिंग्स पर रोक लगा दी। कोर्ट ने अमेजन को भी नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 1 फरवरी को होगी।
2. सेंसेक्स 367 पॉइंट्स बढ़कर 60223 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 367 पॉइंट्स बढ़कर 60,223 पर जबकि निफ्टी 120 अंक बढ़त के साथ 17,925 पर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में तेजी देखने को मिली। टेक कंपनियों के शेयर्स में मुनाफा वसूली रही।
3. शाओमी ने कस्टम ड्यूटी चोरी की, वसूली का नोटिस
चीनी फोन मैन्युफैक्चरर शाओमी (Xiaomi) की इंडिया यूनिट को 635 करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी चोरी मामले में नोटिस जारी किया गया है। ये मामला 1 अप्रैल 2017 से 30 जून 2020 के बीच का है। वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
4. NCLAT से अनिल अग्रवाल को झटका
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) से अरबपति बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल को झटका लगा है। NCLAT ने अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज की वीडियोकॉन ग्रुप के अधिग्रहण के लिए विनिंग बिड को रद्द कर दिया है।
5. केयर्न ने मुकदमे वापस लिए, टैक्स रिफंड का रास्ता साफ
ब्रिटिश कंपनी केयर्न एनर्जी ने भारत सरकार के खिलाफ अलग-अलग इंटरनेशनल कोर्ट में दायर सभी मुकदमे वापस ले लिए हैं। इसके साथ ही रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स के तहत उससे वसूले गए करीब 7,900 करोड़ रुपए के टैक्स रिफंड का रास्ता साफ हो गया है।
6. रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 74.35 प्रति डॉलर पर
बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 74.35 पर बंद हुआ। रुपया 74.54 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.30 और नीचे में 74.55 तक गया। इससे पहले रुपया 30 पैसे लुढ़ककर 74.58 पर बंद हुआ था।
7. सोना 154 रुपए और चांदी 352 रुपए चढ़ा
HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली में यह 154 रुपए की तेजी के साथ 46,969 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी भी 352 रुपए की तेजी के साथ 60,725 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
8. दिसंबर में कोयला उत्पादन बढ़कर 74.78 MT हुआ
केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर 2021 में भारत का कोयला उत्पादन 74.78 MT हो गया। 2019 में इसी अवधि की तुलना में ये 6.74% का उछाल है। दिसंबर 2021 के दौरान कोल डिस्पेच 65.48 MT से 14.62% बढ़कर 75.05 MT हो गया।
9. दिसंबर में 11% घटी पैसेंजर व्हीकल बिक्री
सेमीकंडक्टर की कमी का गाड़ियों की बिक्री पर काफी असर पड़ा है। ऑटोमोबाइल डीलर्स के संगठन फाडा (FADA) के मुताबिक दिसंबर 2021 में पैसेंजर व्हीकल की रिटेल सेल्स सालाना आधार पर करीब 11% गिर गई। दिसंबर में 2,44,639 यात्री वाहनों की बिक्री हुई।
10. बिटकॉइन और इथीरियम में गिरावट
बिटकॉइन, इथीरियम और टेदर सहित सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में बुधवार को गिरावट रही। बुधवार को बिटकॉइन शाम 5 बजे 0.58% (24 घंटे में) की गिरावट के साथ 37.17 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इथीरियम की बात करें तो ये भी 0.71% गिरकर पर 3.04 लाख रुपए पर आ गई।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.