बार्टी की आदत में चौंकाना: टेनिस छोड़ क्रिकेटर बन गईं थी, प्रोफेशनल कॉफी मेकर हैं बार्टी
- Hindi News
- Sports
- Ashleigh Barty Retires | Tennis World Number Women Player Ashleigh Barty Retires
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया की नंबर एक टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने मात्र 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। एश्ले अब कुछ नया करना चाहती हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अप्रत्याशित निर्णय लिया है। इसके पहले भी वे दो साल टेनिस से ब्रेक ले चुकी हैं। वहीं मात्र चार साल की उम्र में सिर्फ इसलिए नेटबॉल की जगह टेनिस खेलना शुरू कर दिया था, क्योंंकि इनकी दोनों बड़ी बहनें खेलने में इनसे बेहतर थीं और नेटबॉल को लड़कियों का खेल कहा जाता था। 2017 में टेनिस शेड्यूल के कारण ये अपने परिवार के साथ घर में सिर्फ 27 दिन ही बिता पाईं।
इसके अलावा साल 2021 भी इनके लिए बहुत व्यस्त रहा। 6 माह टूर पर रहीं, जिसमें से 90 फीसदी समय कोविड के कारण बायोबबल में गुजरा। एक साक्षात्कार में इन्होंने बताया कि इस दौरान वे होटल से टेनिस कोर्ट और टेनिस कोर्ट से होटल ही जाती थीं। इस बीच उनका 70 बार कोविड टेस्ट हुआ। ऐसा ही जुझारूपन इनमें क्रिकेट खेलने के दौरान भी रहा। इनके क्रिकेट कोच रहे एंडी रिचर्ड्स बताते हैं कि पहले दिन की प्रैक्टिस में 150 में से एक भी गेंद इन्होंंने मिस नहीं की। इनका चयन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम में होने वाला था तभी 2016 में टेनिस खेलने लौट गईं।
शुरुआती जीवन : 4 साल की उम्र में शुरू की थी टेनिस की कोचिंग
एश्ले के पिता रॉबर्ट बार्टी क्वींसलैंड की स्टेट लाइब्रेरी में काम करते हैं। मां, जोजी बार्टी रेडियोग्राफर हैं। दो बड़ी बहनें सारा और एली हैं। टेिनस में इनके जुनून को देखते हुए माता-पिता ने खेलने के लिए प्रेरित किया। मात्र 4 साल की उम्र में इन्होंने टेनिस की कोचिंग शुरू कर दी थी। बार्टी दिन की शुरुआत हमेशा कॉफी से करती हैं। बकायदा इसके फोटो भी इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती हैं। भले ही वे रोम, पेरिस, मैड्रिड, मियामी में हों इस रुटीन को नहीं छोड़ती। और इसके फोटो भी फैन्स के साथ शेयर करती हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रोफशनल गोल्फर गैरी किसिक के साथ 2017 से ये रिलेशनशिप में हैं। नवंबर 2021 में दोनों ने इंगेजमेंट की।
टेनिस : 14 साल की उम्र में ही जीत लिया था पहला अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिताब
9 साल की उम्र में 15 साल के लड़कों के साथ और 12 साल की उम्र में युवा पुरुषों के साथ प्रैक्टिस करती थीं। 13 साल की उम्र में जूनियर लो लेवल इवेंट खेलना शुरू किया। 14 से भी कम उम्र में ग्रेड 4 ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल में पहला खिताब जीता। 15 की उम्र में विंबलडन में पहला जूनियर ग्रैंड स्लैम जीता था। जूनियर कैटेगरी में भी ये वर्ल्ड की नंबर-2 रहीं। 2017 में पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता। 2019, 2021 एवं 2022 में तीन सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीते।
क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया की बिगबैश लीग में प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में खेलीं
2014 के यूएस ओपन के बाद इनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम से हुई तो क्रिकेट में रुचि जागी। टेनिस छोड़कर क्रिकेट खेलने लगीं। 2015 में क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू किया। लोकल मैच में 60 गेंदों में 63 रन बनाए और 13 रन देकर दो विकेट लिए। क्लब के लिए एक सेंचुरी भी लगाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के लिए शुरू की गई बिगबैश लीग टी20 मंे बतौर प्रोफेशनल खिलाड़ी खेलीं। 2016 में ये वापस टेनिस में लौट गईं।
रोचक- ऑस्ट्रेलिया के मूल आदिवासियों से जुड़ी हैं इनकी जड़ें
-बार्टी के परिवार का संबंध ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी नागारागु से भी है। नागारागु ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी न्यू साउथ वेल्स और पूर्वोत्तर विक्टोरिया से संबंधित आदिवासी लोग हैं। एश्ले की परदादी इस आदिवासी समुदाय से थीं।
-बार्टी कॉफी के लिए क्रेजी हैं। इसका अंदाजा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि इसके लिए ये क्वालिफाइड बरिस्ता बन गई हैं। बरिस्ता उस प्रोफेशनल व्यक्ति को कहा जाता है जो विभिन्न प्रकार की कॉफी तैयार करता और उन्हें परोसता है।
-इन्हें डॉग बहुत पसंद हैं। इनके पास फ्लफ बॉल ब्रीड के 4 डॉग हैं। वे मानती हैं कि डॉग के साथ खेलना तनाव को कम करता है। रोचक : ऑस्ट्रेलिया के मूल आदिवासियों से जुड़ी हैं इनकी जड़ें
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.