बारिश के बीच टीम इंडिया की प्रैक्टिस जारी: ओवल की इंडोर पिच पर नेट्स करते दिखे खिलाड़ी; वेस्टइंडीज दौरे का पहला वनडे कल
- Hindi News
- Sports
- IND VS WI Warm UP Match 2022; Shikhar Dhawan, Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja
पोर्ट ऑफ स्पेन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर जीत की तैयारी शुरू कर दी है। पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेटर क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम पहुंचे। लेकिन, वहां बारिश हो रही थी। ऐसे में खिलाड़ी इंडोर पिचों पर अभ्यास करने लगे।
BCCI ने सोशल मीडिया में यह वीडियो साझा किया है। इसमें रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह वार्म अप करते दिख रहे हैं। जबकि शिखर धवन अपनी किट तैयार कर रहे हैं। वे कोच राहुल द्रविड़ से बात करते भी नजर आए।
टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। उसे शुक्रवार को कैरेबियाई टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है। टीम को वहां 5 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेलने हैं।
देखें वीडियो…
विराट-रोहित-बुमराह जैसे सीनियर्स को आराम, धवन को कप्तानी
भारतीय बोर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी है। जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।
यह है भारतीय टीम
टी-20: रोहित शर्मा (कैप्टन), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, रवि बिश्ननोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वनडे : शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.