बाबर-रिजवान की मैराथन पारी ने बचाया कराची टेस्ट: 171. 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पाकिस्तान को ऑलआउट नहीं कर पाए, मैच ड्रॉ
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। पाक टीम ने अपनी दूसरी पारी में 171.4 ओवर तक बल्लेबाजी की और 7 विकेट खोकर 447 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दूसरी पारी में 425 गेंदों का सामना किया और 196 रनों की मैराथन पारी खेलकर अपनी टीम को हार से बचाया। ये किसी भी कप्तान द्वारा चौथी पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। बाबर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 148 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 97 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान को 506 रनों का विशाल टारगेट मिला।
बाबर जब 196 रन बनाकर आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उनकी शानदार पारी के लिए उनकी सराहना की।
दो दिन में ऑलआउट नहीं कर पाई ऑस्ट्रेलिया की टीम
दूसरी पारी में पाकिस्तान के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए, लेकिन इसके बाद बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने मोर्चा संभाला। शफीक 305 गेंदों में 96 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने बाबर के साथ मिलकर 524 गेंदों में 228 रनों की साझेदारी की।
मैच ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस उदास नजर आए। दो दिन में पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट नहीं कर पाई।
शफीक के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने बाबर का साथ दिया और दोनों ने 246 गेंदों में 115 रन जोड़े। बाबर के आउट होने के बाद रिजवान ने शतक जड़ा और 177 गेंद में 104 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौका और 1 छक्का निकला।
दूसरी पारी में नाथन लायन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट नाथन लायन ने झटके। उन्होंने 55 ओवर गेंदबाजी की 112 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। अपना पहला मुकाबला खेल रहे मिशेल स्वेप्सन ने दूसरी पारी में 53.4 ओवर तक गेंदबाजी की 153 रन खर्च किए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
मोहम्मद रिजवान ने मैच 104 रनों की शानदार पारी खेली। बाबर के आउट होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में शानदार 160 रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा की पारी भी बेकार गई। अब तक सीरीज में खेले गए दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच 21 मार्च से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। जो टीम ये मैच जीतेगी सीरीज अपने नाम कर लेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.