बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैड पर क्लीन स्वीप किया: तीसरे टी-20 मैच में 16 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार को मीरपुर के शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में 16 रन से हरा दिया। इसी के साथ बांगलदेश ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खो 158 रन बनाया और इंग्लैंड को 159 रन क लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 142 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिटन दास को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नजमुल हुसैन शान्तो को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ग्राफिक में देखिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज
बांलादेश के लिए लिटन दास ने खेली अर्धशतकीय पारी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी कर रही मेजबान टीम के लिए ओपनर बैटर लिटन दास ने 57 गेंदों पर 73 रन बनाए। 55 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा। उनके अलावा नजमुल हुसैन शान्तो ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिए।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही। फिल साल्ट और डेविड मलान ने पारी की शुरुआत की। साल्ट शून्य पर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उनके अलावा जोस बटलर ने 40 और क्रिस वोक्स ने 13 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के तस्किन अहमद ने 2 विकेट लिए। वहीं, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और तनवीर इस्लाम ने 1-1 विकेट झटके।
बांग्लादेश ने दूसरी बार किया क्लीन स्वीप
बांग्लादेश ने पहला मैच 6 विकेट और दूसरा 4 विकेट से जीता था। यह बांग्लादेश के इतिहास का सिर्फ दूसरा मौका है जब टीम ने तीन या उससे अधिक टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। बांग्लादेश ने इससे पहले साल 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में यह कारनामा किया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.