फ्लिपकार्ट सेल: 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत 7 हजार के करीब, इनमें डुअल रियर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले दिया
नई दिल्ली29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ‘बिग सेविंग डेज’ सेल चल रही है। ये सेल 21 दिसंबर को खत्म होगी। इस सेल में स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील मिल रही है। यानी आपका बजट 10 हजार रुपए भी नहीं है, तब भी आप यहां से पावरफुल स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा, दमदार बैटरी के साथ बड़ी स्क्रीन भी मिलेगी। खास बात है कि इन सभी की कीमत 7 हजार रुपए के करीब है। तो चलिए जल्दी से इन डील्स के बारे में जानते हैं…
SBI कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान SBI ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। यानी जो ग्राहक SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं या फिर EMI ट्रांजैक्शन करते हैं उन्हें इस डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। ये डिस्काउंट किसी प्रोडक्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट से अलग होगा। ग्राहकों को सेल के 6 दिनों के दौरान पहले ऑर्डर पर एक्स्ट्रा 30% की छूट मिलेगी।
1. आईटेल विजन 2S
ऑफर प्राइस : 7,049 रुपए
इस फोन में 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में Unisoc 9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसमें 128GB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल के साथ VGA डुअल AI रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी है।
2. इनफिनिक्स स्मार्ट 5
ऑफर प्राइस : 7,199 रुपए
इस फोन में 6.82-इंच HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर और 2GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसमें 256GB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल के साथ एक लो लाइट सेंसर वाला रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी है।
3. टेक्नो कैमन i2
ऑफर प्राइस : 7,250 रुपए
इस फोन में 6.2-इंच HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर और 3GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसमें 128GB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। इसमें 3750mAh की दमदार बैटरी दी है।
4. लावा Z3
ऑफर प्राइस : 7,299 रुपए
इस फोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर और 3GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसमें 512GB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी है।
5. जिओनी मैक्स प्रो
ऑफर प्राइस : 7,299 रुपए
इस फोन में 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसमें 256GB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.