फ्लिपकार्ट- बिग बिलियन डेज सेल: आईफोन 12 की कीमत 50 हजार रुपए से भी कम; आईफोन 12 मिनी 37,999 रुपए में खरीदने का मौका
- Hindi News
- Tech auto
- Flipkart Big Billion Days Sale 2021: IPhone 12 Price In India Drops To Under Rs 50,000; Check Other Deals, Price And Offers
नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
![फ्लिपकार्ट- बिग बिलियन डेज सेल: आईफोन 12 की कीमत 50 हजार रुपए से भी कम; आईफोन 12 मिनी 37,999 रुपए में खरीदने का मौका फ्लिपकार्ट- बिग बिलियन डेज सेल: आईफोन 12 की कीमत 50 हजार रुपए से भी कम; आईफोन 12 मिनी 37,999 रुपए में खरीदने का मौका](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/03/new-project-10_1633244885.jpg)
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल में आईफोन 12 सहित रियलमी स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स और ऑफर्स मिल रहे हैं। डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस और ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 10% का इस्टैंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा हैं। आइए कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में जानते हैं…
आईफोन 12 की कीमत 50,000 रुपए से भी कम
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान भारत में आईफोन 12 की कीमत 50,000 रुपए से कम हो गई है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन की कीमत 64GB वैरिएंट के लिए 48,999 रुपए है। वहीं बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील के साथ फोन की कीमत 44,999 रुपए तक हो सकती है। इसमें आप 128GB और 256GB वैरिएंट का मॉडल भी चुन सकते हैं, इनकी कीमत क्रमशः 54,999 रुपए और 63,999 रुपए है। वहीं आईफोन 12 की कीमत एपल स्टोर पर 64GB के लिए अभी 65900 रुपए है। इस डील से आपको फोन खरीदने पर 16901 रुपए तक की बचत हो सकती है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/03/new-project-11_1633245027.jpg)
आईफोन 12 मिनी के 64GB वैरिएंट की कीमत 37,999 से शुरू
आईफोन 12 की तरह आईफोन 12 मिनी की कीमत में भी काफी गिरावट आई है। आईफोन 12 मिनी के 64GB वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। यह पिछले साल लॉन्च होने के बाद से भारत में आईफोन 12 सीरीज की सबसे कम कीमत है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से पहले आईफोन 12 मिनी 59,900 रुपए में मिलता था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/03/new-project_1633245121.png)
आईफोन SE
आईफोन SE 2020 की कीमत 25,999 रुपए है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही 128GB/256GB वैरिएंट के लिए क्रमशः 30,999 रुपए और 40,999 रुपए चुकाने होंगे। आईफोन SE को पानी से बचाने लिए IP68 रेटिंग मिली है। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/03/new-project-12_1633245188.jpg)
रियलमी GT 5G
फ्लैगशिप रियलमी GT 5G 35,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं रियलमी GT मास्टर वर्जन पर छूट के बाद यह फोन अब 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल रहा है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/03/new-project-13_1633245280.jpg)
गूगल पिक्सेल 4a
गूगल पिक्सेल 4a भारत में अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। इसकी कीमत 25,999 रुपए है। डिस्काउंट के अलावा गूगल पिक्सेल बड्स A सीरीज TWS ईयरबड्स को 50% की छूट पर मिल रही है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/03/new-project-14_1633245334.jpg)
नथिंग ईयर 1
नथिंग ईयर 1 की कीमत घटकर 5,499 रुपए हो गई है। यह सबसे अच्छे TWS में माना जाता है। ये सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले ईयरबड्स होते हैं। इसे भारत में 5,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/03/new-project-15_1633245414.jpg)
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.