फ्रेंच ओपन के चैंपियन नोवाक जोकोविच: सर्बियाई खिलाड़ी ने 19वां ग्रैंड स्लैम जीता, हर ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने वाले 52 साल में पहले खिलाड़ी बने; फाइनल में सितसिपास को हराया
- Hindi News
- Sports
- Novak Djokovic Win French Open 2021 Title For 2nd Time; Defeates Tsitsipas In Final | 19th Grand Slam | Rafael Nadal Roger Federer
पेरिसएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में ग्रीस के 22 साल के स्टेफानोस सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। इसी के साथ जोकोविच टेनिस के इतिहास में 2 बार सभी 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉय इमरसन और रॉड लेवर के नाम था।
जोकोविच का यह दूसरा फ्रेंच ओपन टाइटल है। इससे पहले 2016 में उन्होंने यह खिताब जीता था। सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है। उन्होंने 13 बार यह खिताब जीता है। जोकोविच अब ग्रैंड स्लैम के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल से सिर्फ 1 ग्रैंड स्लैम पीछे हैं। फेडरर और नडाल के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं।
जोकोविच ने सेमीफाइनल में नडाल को 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हराया था। इस जीत के साथ ही जोकोविच नडाल को रोलैंड गैरोस पर सेमीफाइनल में हराने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। जोकोविच दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिसने नडाल को फ्रेंच ओपन में एक से ज्यादा बार हराया।
इस जीत के बाद जोकोविच ATP टेनिस रैंकिंग में नंबर-1 खिलाड़ी बने रहेंगे। वहीं, सितसिपास की करियर रैंकिंग में भी सुधार होगा। वे 5वें नंबर से करियर बेस्ट नंबर-4 रैंकिंग पर पहुंच जाएंगे।
दोनों खिलाड़ियों का क्ले कोर्ट पर शानदार रिकॉर्ड
- जोकोविच ने इस साल क्ले कोर्ट पर 21 मैच खेले। इसमें से 18 में उन्हें जीत और 3 मैच में हार मिली।
- सितसिपास ने इस साल सबसे ज्यादा क्ले कोर्ट मैच जीते हैं। उनका रिकॉर्ड 22 मैच जीतने और 4 मैच हारने का रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.