फेसबुक की COO सैंडबर्ग का इस्तीफा: एडवरटाइजिंग बिजनेस को 100 अरब डॉलर के पार पहुंचाया, जेवियर ओलिवन नए COO
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा की COO शेरिल सैंडबर्ग ने इस्तीफा दे दिया है। शेरिल ने 14 साल पहले 2008 में फेसबुक जॉइन किया था। फेसबुक को एक स्टार्टअप से डिजिटल एडवरटाइजिंग एंपायर बनाने का सैंडबर्ग का बहुत बड़ा हाथ है। फेसबुक अब एडवरटाइजिंग से सालाना करीब 100 अरब डॉलर रेवेन्यू जेनरेट करने वाली कंपनी है। सैंडबर्ग फेसबुक में CEO मार्क जुकरबर्ग के बाद दूसरा सबसे चर्चित चेहरा थीं। करियर के दौरान उनका नाम विवादों से भी जुड़ा। कंपनी पर दुष्प्रचार और हेट स्पीच फैलाने के आरोप लगे। इसका दोष सैंडबर्ग के कुछ फैसलों पर मढ़ा गया।
जेवियर ओलिवन कंपनी के नए COO
शेरिल सैंडबर्ग के इस्तीफे के बाद मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने जेवियर ओलिवन को कंपनी का नया COO नियुक्त किया। 44 साल के ओलिवन ने 2007 में फेसबुक जॉइन किया था। उस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 50 मिलियन से कम लोग थे और अमेरिका के बाहर से आने वाले यूजर्स का एक बहुत छोटा हिस्सा था। अब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य ऐप में इसके लगभग 3.6 अरब यूजर्स हैं। लगभग 91% डेली यूजर अमेरिका और कनाडा के बाहर से आते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, वॉट्सऐप की डील में ओलिवन की बड़ी भूमिका रही है।
मेटा के नए COO जेवियर ओलिवन
सोचा था 5 साल रहूंगी, लेकिन 14 साल गुजार दिए
52 साल की सैंडबर्ग ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की। इस पोस्ट में उन्होंने इस बारे में बात की कि वह पहली बार एक पार्टी में फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग से कैसे मिलीं। जब उन्होंने फेसबुक जॉइन किया था तो नौकरी को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन था, क्योंकि फेसबुक तब एक स्टार्ट-अप था। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में ये भी लिखा, ‘जब मैं 2008 में फेसबुक से जुड़ी तो मैंने सोचा था कि 5 साल तक यहां रहूंगी, लेकिन यहां 14 साल गुजार दिए। अब जीवन में नया चैप्टर लिखने का समय आ गया है।’
मेटा के बोर्ड में बनी रहेंगी सैंडबर्ग
इस बीच मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक पोस्ट में बताया कि सैंडबर्ग फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के बोर्ड में बनी रहेंगी। सैंडबर्ग का समाज के लिए काम करने के साथ बच्चों और परिवार पर फोकस करने का प्लान है। जुकरबर्ग ने कहा, ‘शेरिल ने हमारे एडवरटाइजिंग बिजनेस को तैयार किया, अच्छे लोगों को हायर किया और मुझे सिखाया कि कैसे एक कंपनी चलाना है।’ ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने पिछले साल लगभग 120 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है।
शेरिल सैंडबर्ग ने फेसबुक को एडवरटाइजिंग से सालाना करीब 100 अरब डॉलर रेवेन्यू जेनरेट करने वाली कंपनी बनाया
कॉन्ट्रोवर्सी
कैम्ब्रिज एनालिटिका विवाद के दौरान सैंडबर्ग फेसबुक पॉलिसी डिवीजन की इंचार्ज थीं। कैम्ब्रिज एनालिटिका अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी एक कंसल्टेंसी थी, जिसने लाखों फेसबुक यूजर्स का डेटा चुराया था। 6 जनवरी 2021 को जब US कैपिटल हिल में ट्रंप के समर्थकों ने हंगामा किया था तब भी सैंडबर्ग का नाम कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा था। उस समय हिंसा को भड़काने में फेसबुक की भूमिका पर कई सवाल उठे थे। सबूतों से पता चला था कि हंगामे में फेसबुक की जितनी भूमिका सैंडबर्ग ने बताई थी उससे कहीं ज्यादा उसकी भूमिका थी।
कैपिटल हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे
शुरुआती करियर
1995 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रैजुएट होने के बाद, सैंडबर्ग ने मैकिन्से एंड कंपनी के लिए कुछ समय काम किया था। एशियाई फाइनेंशियल क्राइसिस के दौरान, लैरी समर्स के लिए सैंडबर्ग चीफ ऑफ स्टाफ थीं। लैरी समर्स उस समय राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के अधीन ट्रेजरी सेक्रेटरी थे। सैंडबर्ग ने बाद में गूगल जॉइन किया, जहां उन्होंने गूगल एडवरटाइजिंग और पब्लिशिंग प्रोडक्ट की ऑनलाइन सेल्स से जुड़ा काम किया।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.