फुटबॉल मैच के दौरान 127 लोगों की मौत: इंडोनेशिया में हारने वाली टीम के फैंस मैदान में घुसे, आंसू गैस-लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मची
जकार्ता3 मिनट पहले
यह घटना शनिवार रात इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में कंजुरुहान स्टेडियम में हुई।
इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़ में 127 लोग मारे गए। 180 लोग घायल हुए हैं। घटना शनिवार की रात पूर्वी जावा के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इंडोनेशियाई की बीआरआई लीग-1 में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। पर्सबाया की टीम हार गई। मैच हारने वाली टीम के समर्थक मैदान में घुस गए। इन्हें रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई।
पुलिस ने बताया कि घटना में 127 लोगों की मौत हो गई है, इनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं। स्टेडियम के अंदर मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी की अस्पताल में हुई है।
कंजुरुहान स्टेडियम में इंडोनेशियाई टॉप लीग बीआरआई लीग-1 के एक फुटबॉल मैच चल रहा था।
भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े।
घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, इनमें फैंस ने सुरक्षाकर्मियों पर सामान फेंकते दिख रहे हैं। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है।
PSSI ने कहा कि खेल के बाद जो हुआ उसकी जांच की जाएगी और इसके लिए एक टीम मलंग के लिए रवाना हो गई है। पीटी लीगा इंडोनेशिया बारू (LIB) के अध्यक्ष अखमद हदियन लुकिता ने कहा कि हम इस घटना का गहरा दुख है। उम्मीद है कि यह हम सभी के लिए एक सबक होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.