फीचर आर्टिकल: LEED प्लेटिनम सर्टिफिकेशन में DS ग्रुप हेडक्वार्टर को लीडरशिप से किया सम्मानित, दुनिया की नंबर-1 ग्रीन बिल्डिंग बनी
- Hindi News
- Business
- DS Group Headquarters Honored With Leadership In LEED Platinum Certification, Became The World’s No. 1 Green Building
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
DS Group (धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप) एक मल्टी-बिजनेस कॉर्पोरेशन है। यह देश के अग्रणी FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) समूहों में से एक है, जिसकी मजबूत उपस्थिति भारत के साथ-साथ विदेशों में भी है। 1929 में स्थापित इस ग्रुप की एक प्रेरक और सफल व्यावसायिक कहानी है, जो दूरदर्शी विकास के साथ एक उल्लेखनीय इतिहास और विरासत को साथ लेकर चलती है।
माउथ फ्रेशनर, फूड एंड बेवरेज, कन्फेक्शनरी, हॉस्पिटैलिटी, एग्री, लग्जरी रिटेल, टोबैको बिजनेस और अन्य दूसरे बिजनेस में उपस्थिति के साथ DS Group का पोर्टफोलियो व्यापक और अलग-अलग क्षेत्रों में है। Rajnigandha, Catch, Pulse, FRU, Maze, Ksheer, Pass Pass, BABA, Tulsi, L’Opera, Le Marche, Birthright, The Manu Maharani और Namah ये कुछ प्रमुख ब्रांड्स हैं, जिन्हें ग्रुप आज गर्व के साथ प्रगति की ओर ले जा रहा है।
बिजनेस ऑब्जेक्टिव का अभिन्न अंग सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी DS Group के बिजनेस ऑब्जेक्टिव का अभिन्न अंग है, जो आजीविका बढ़ाने और सस्टेनेबल कम्युनिटी का निर्माण करती है। यह ग्रुप जल, आजीविका और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए इसके उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए देश भर में ऐसे परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह ग्रुप ऊर्जा और जल संरक्षण सहित अपने कई ग्रीन इनिशिएटिव को लगातार विस्तार दे रहा है और एक प्रतिबद्ध कॉर्पोरेट ग्रुप के रूप में दुनिया को क्या चाहिए, इस पर अपनी भूमिका निभा रहा है।
प्लेटिनम सर्टिफिकेशन में लीडरशिप से सम्मानित
DS Group Headquarters (DSHQ) का ऑफिस और रिसर्च सेंटर NCR में स्थित है। DS Group के मौजूदा भवन को USGBC (यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) के तहत एनर्जी और एनवायरमेंट डिजाइन (LEED) प्लेटिनम सर्टिफिकेशन में लीडरशिप से सम्मानित किया गया है।
DSHQ लगातार दो वर्षों से दुनिया भर में सभी LEED v4 O&M (ग्रीन बिल्डिंग होने के लिए ओ एंड एम-ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस प्रोग्राम वर्जन 4.0) मौजूदा बिल्डिंग में लीडर है और अभी भी मौजूदा ग्रीन बिल्डिंग परियोजनाओं में अपनी स्थिति को बरकरार रखा है। इस मामले में यह ग्रुप वैश्विक लीडर बन चुका है। LEED विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सस्टेनेबिलिटी का सिंबल है। इससे सर्टिफिकेट प्राप्त करने का मतलब है कि सस्टेनेबल नीतियों के साथ कोई इमारत कार्बन उत्सर्जन को कम कर रही है, संसाधनों का संरक्षण कर रही है और ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम कर रही है।
सात क्रेडिट कैटेगरी में ग्रीन बिल्डिंग का मूल्यांकन
LEED सात क्रेडिट कैटेगरी में दुनिया भर में ग्रीन बिल्डिंग का मूल्यांकन करता है। इन्हें USGBC द्वारा अंक दिए जाते हैं। क्रेडिट प्राप्त करने के लिए जिन सात क्षेत्रों में DS Group ने महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं, उनमें शामिल है लोकेशन एंड ट्रांसपोर्टेशन, सस्टेनेबल साइट्स, वॉटर एफिशिएंसी, एनर्जी एंड एटमॉस्फेयर, मटेरियल एंड रिसोर्स, इंडोर एनवायरमेंट क्वालिटी, इनोवेशन इन डिजाइन प्रोसेस एंड रीजनल प्रायोरिटी।
संसाधनों की सुरक्षा बेहद आवश्यक
भविष्य की पीढ़ी के लिए बेहतर संभावनाओं की खोज और संसाधनों की सुरक्षा बेहद आवश्यक है। DS Group इस दिशा काफी काम कर रहा है। इन्होंने पर्यावरण, सामाजिक और आर्थिक मोर्चों पर एक संतुलित नीति अपनाई है। इन्होंने देश में सस्टेनेबिलिटी पर कई पहलों की शुरुआत की है, जिसमें शामिल है ऊर्जा प्रबंधन, जल प्रबंधन, मटेरियल कंजर्वेशन, रीसाइक्लिंग और वेस्ट मैनेजमेंट। यह ग्रुप बिजनेस और सोशल लक्ष्यों के साथ पर्यावरणीय लक्ष्यों को भी पूरा कर रहा है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.