फीचर आर्टिकल: ग्रीनप्लाई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपनी साझेदारी के मद्देनजर राज्य में क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए पेश किया अनूठा गीत
- Hindi News
- Business
- Greenply In Its Partnership With Lucknow Super Giants Brings Out A Unique Song To Celebrate Cricket In The State
26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- ब्रांड ने इस गीत का प्रचार करने और राज्य के लोगों के साथ जुड़ने के लिए विशेष गतिविधियों की श्रृंखला की योजना बनाई है
इंटीरियर के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपनी साझेदारी के मद्देनजर टीम का प्रचार करने के लिए एक गीत ‘जलवा दिखेगा’ लेकर आई है। यह गीत क्रिकेट के खेल और राज्य की भावना को दर्शाता है तथा ब्रांड को दर्शकों के साथ जोड़ता है। गौरतलब है कि ग्रीनप्लाई के पास प्लाईवुड, सजावटी विनियर्स, फ्लश दरवाजों एवं अन्य संबंधित उत्पादों की व्यापक रेंज के निर्माण एवं विपणन में 30 साल से अधिक का अनुभव है।
इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए सानिध्य मित्तल, जेएमडी, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा, “ये गतिविधियां हमारे ब्रांड को दर्शकों के साथ जोड़ने में कारगर साबित होंगी। हम दर्शकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए कई पहलों का आयोजन भी करेंगे।”
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने टी-20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एसोसिएट पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत मैच के दिन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के खिलाड़ियों एवं आधिकारिक सदस्यों की जर्सी के दाईं ओर ग्रीनप्लाई का लोगो होगा। यह लोगो टीम के मैचों के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। इस साझेदारी के तहत डिजिटल एवं सोशल मीडिया पर 360 डिग्री अभियान की शुरुआत भी की गई है, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान जारी रहेगा। ग्रीनप्लाई अपने ट्रेड एवं इन्फ्लुएंसर साझेदारों के लिए ऑनलाइन गेम का आयोजन भी करेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.