फीचर आर्टिकल: एमेज़ॉन इंडिया ने भारत में मशीन लर्निंग का कौशल बढ़ाने के लिए दो फ्लैगशिप कार्यक्रमों का किया आयोजन
- Hindi News
- Business
- Amazon India Organizes Two Flagship Programs To Enhance Machine Learning Skills In India
बेंगलुरु2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आज एमेज़ॉन इंडिया ने मशीन लर्निंग (एमएल) समर स्कूल का दूसरा संस्करण लॉन्च किया। यह एक इमर्सिव प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को एमेज़ॉन के वैज्ञानिकों द्वारा मशीन लर्निंग टेक्नॉलॉजी सीखने का अवसर प्रदान करना और उन्हें साईंस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तैयार करना है। यह कोर्स जुलाई में चार वीकेंड्स तक चलाया जाएगा और विद्यार्थियों को सुपरवाईज़्ड लर्निंग, डीप नैचुरल नेटवर्क्स, सीक्वेंशल मॉडल्स, डायमेंशनलिटी रिडक्शन, अनसुपरवाईज़्ड लर्निंग सहित मशीन लर्निंग की मूलभूत बातें और दो नए मॉड्यूल, रिइन्फोर्समेंट लर्निंग और कैज़्युअल इन्फेरेंस के बारे में जानने का अवसर देगा।
इंगेज़मेंट प्रोग्राम एमेज़ॉन रिसर्च डेज़ कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा
प्रतिभागियों को हर साल नवंबर में आयोजित होने वाले इंगेज़मेंट प्रोग्राम एमेज़ॉन रिसर्च डेज़ (एआरडी) कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होने का मौका भी मिलेगा। एआरडी एमेज़ॉन में वैज्ञानिक समुदाय, औद्योगिक लीडर्स, एवं दुनिया में एआई के क्षेत्र में काम करने वाले शैक्षणिक शोधकर्ताओं के बीच संपर्क स्थापित करता है।
एमेज़ॉन अगस्त में अपनी फ्लैगशिप मशीन लर्निंग प्रतियोगिता, मशीन लर्निंग चैलेंज का आयोजन भी करेगा, जो विद्यार्थियों को एमेज़ॉन डेटाबेस पर काम करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करता है और वो वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए नए विचार एवं अभिनव समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनते हैं। विजेता टीमों को एमेज़ॉन में मशीन लर्निंग की भूमिकाओं में प्रि-प्लेसमेंट इंटरव्यू (पीपीआई) में सम्मिलित किया जाएगा और उन्हें नकद पुरस्कार, स्वैग एवं सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
इसका उद्देश्य विस्तृत विषयों पर सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करना
राजीव रस्तोगी, वाईस प्रेसिडेंट- इंटरनेशनल मशीन लर्निंग, एमेज़ॉन ने कहा कि एमेज़ॉन मशीन लर्निंग समर स्कूल का उद्देश्य प्रतिभागी विद्यार्थियों को विस्तृत विषयों पर सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करना है, जो आधुनिक मशीन लर्निंग के मूलभूत तत्वों का निर्माण करते हैं। ट्यूटोरियल के सत्रों में सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान का उचित मिश्रण है और यह प्रशिक्षण हमारे मशीन लर्निंग के वैज्ञानिकों द्वारा प्रदान किया जाता है, जो अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं।
यह प्रोग्राम मशीन लर्निंग में उत्कृष्टता का विकास करने और युवा प्रतिभाओं में एप्लाईड साईंस के कौशल का विकास करने का एक मंच है। मशीन लर्निंग समर स्कूल के साथ हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को आवश्यक प्रायोगिक अनुभव प्रदान करना और उन्हें साईंस के क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार करना है।
देबर्षि चंदा, आईआईटी गुवाहाटी (चैलेंज के विजेता टीम सदस्यों में से एक) ने कहा कि यह मेरे लिए लर्निंग का एक बेहतरीन अनुभव था। वास्तविक दुनिया के इतने ज्यादा डेटा पर काम करना हमारे लिए असामान्य था, पर हमने प्रशिक्षण के संपूर्ण डेटा का इस्तेमाल करने की रणनीति तैयार कर ली। हमने अनेक चीजें सीखीं, कई नई चीजें आजमाकर देखीं। यह एक यादगार अनुभव है।
सर्वोच्च 3000 विद्यार्थियों का नामांकन मशीन लर्निंग समर स्कूल के लिए होगा
मशीन लर्निंग समर स्कूल बैचलर/मास्टर्स/इंटीग्रेटेड मास्टर्स/पीएचडी डिग्री के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए खुला है। पात्र विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग के मूलभूत सिद्धांतों और मैथ्स के बुनियादी तत्वों, जैसे प्रोबेबिलिटी, स्टेटिस्टिक्स, और लीनियर एलजेब्रा पर केंद्रित ऑनलाईन मूल्यांकन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस मूल्यांकन में सर्वोच्च 3000 विद्यार्थियों का नामांकन मशीन लर्निंग समर स्कूल के लिए किया जाएगा।
ये विद्यार्थी चार वीकेंड्स तक आठ वर्चुअल क्लासरूम सत्रों में शामिल होंगे, हर सत्र के बाद एक लाईव प्रश्नोत्तर सत्र एमेज़ॉन के वैज्ञानिक लेंगे। मशीन लर्निंग समर स्कूल के प्रतिभागी एमेज़ॉन मशीन लर्निंग चैलेंज में भी हिस्सा ले सकते हैं और वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए मॉड्यूल्स द्वारा प्राप्त की गई सीख और कौशल का अभ्यास कर सकते हैं। एमेज़ॉन मशीन लर्निंग समर स्कूल के लिए पंजीकरण चल रहे हैं।
मशीन लर्निंग समर स्कूल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए विज़िट करें: https://amazonmlsummerschoolindia.splashthat.com/
एमेज़ॉन मशीन लर्निंग चैलेंज के बारे में जानने के लिए विज़िट करें: https://amazonmlchallenge.splashthat.com/
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.