फीचर आर्टिकल: अमेजन प्राइम ने अपने “मेंबरशिप एक खुशियां अनेक” कैम्पेन से रोज़मर्रा के खुशियों के पलों को कैद किया
- Hindi News
- Business
- Amazon Prime Captures Everyday Happy Moments With Its “Membership Ek Khushiyan Anek” Campaign
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेजन प्राइम अपने सदस्यों को फायदों का एक अद्वितीय संयोजन प्रदान करने में आगे रहा है। शॉपिंग से लेकर संगीत सुनने और अपने फेवरेट मूवी/शो देखने, पढ़ने और गेमिंग तक, प्राइम मेंबरशिप को परिवार और दोस्तों के साथ रोज़मर्रा के हर पल को संजोने लायक बनाने के लिए लिए डिजाइन किया गया है। प्राइम मेंबरशिप की इसी भावना को दुनिया के सामने लाने के लिए, अमेजन प्राइम ने अपना ध्यान रोज़मर्रा के सेलिब्रेशन पर केंद्रित करते हुए, एक नया ‘मेंबरशिप एक खुशियां अनेक’ कैम्पेन लॉन्च किया है।
ओगिल्वी के माध्यम से जाने माने निर्देश शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित किए गए इस नए कैम्पेन में, दो दिल को छू लेने वाली, जीवन के पहलुओं से जुड़ी फिल्में प्रदर्शित की गई हैं जिनके नाम हैं मोहल्ला और लॉन्ग ड्राइव। कैम्पेन की दोनों ही फिल्में प्राइम मेंबर्स को उनकी मेंबरशिप के भौतिक फायदों से परे देखने और रोज़मर्रा के हर लम्हे को अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खास औऱ यादगार लम्हे में बदलने में सक्षम बनाती हैं।
प्राइम वीडियो पर मिलती है शानदार पारिवारिक फिल्में
फिल्म मोहल्ला एक छोटे शहर के परिवार के जीवन पर आधारित अपनी सी लगने वाली कहानी है जो दर्शाती है कि कैसे अमेजन प्राइम मेंबरशिप न केवल उन्हें फैमिली टाइम अनुभव के लिए सक्षम करती है बल्कि उसको बेहतर भी बनाती है। प्राइम वीडियो पर मूवीज को लेकर एक फैमिली बॉन्डिंग की पृष्ठभूमि में हर परिवार से संबंधित परिदृश्य और रोज़मर्रा के जीवन में किस प्रकार प्राईम की प्रासंगिकता है इसको बखूबी बताया गया है।
दूसरी फिल्म लॉन्ग ड्राइव, में दिखाया गया है कि कैसे एक युवा लड़की को समय पर उसके ब्लूटूथ स्पीकर्स की जोड़ी की डिलीवरी मिलती है और कैसे अपने दादाजी के साथ उसकी सामान्य सी ड्राइव एक यादगार ड्राइव में तब्दील हो जाती है। वह अमेजन म्यूज़िक के साथ अपने अनुभव को जो़ड़ती है और एक बोरियत भरी यात्रा को मज़ेदार और यादगार यात्रा में बदल देती है।
अपनेपन की भावना के साथ सुविधाजनक चयन को जोड़ना हमारा उद्देश्य
इस कैम्पेन पर टिप्पणी करते हुए अमेजन इंडिया के मास एंड ब्रांड मार्केटिंग के डायरेक्टर रवि देसाई कहते हैं कि हमारा दीर्घकालीन विजन अमेजन प्राइम को भारत के सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा मेंबरशिप प्रोग्राम के रूप में बढ़ाना है। हमने अपने मेंबर्स के लिए अपनेपन की भावना के साथ सुविधाजनक चयन को जोड़ने के लिए हमेशा कुछ नया किया है और यह नया कैम्पेन अपने ग्राहकों के जीवन में प्राइम के ढेर-सारे फायदों की भावना को बताने में हमारी मदद करता है। इस साल का कैम्पेन इस बात को दर्शाते हुए इस प्रयास को और आगे ले जाता है कि किस प्रकार प्राइम (और उसके फायदे) हमारे ग्राहकों को अपने प्रियजनों के साथ जादुई लम्हे जगाने और अपने दिन का और अधिक आनंद उठाने में सक्षम करते हैं।
अमेजन प्राइम मेंबरशिप ग्राहकों के दैनिक जीवन के लिए प्रासंगिक बनने का प्रयास
कैम्पेन के बारे में बोलते हुए ओगिल्वी, मुंबई के एग्जिक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर रामकृष्णन हरिहरन ने कहा कि अमेजन प्राइम मेंबरशिप ग्राहकों के दैनिक जीवन के लिए प्रासंगिक बनने का प्रयास करती है। उनके इनोवेटिव मॉडल कुछ ऐसा बनाने का प्रयास करते हैं जो उपयोगी हो और जहां पर कैम्पेन की लाइन “मेंबरशिप एक खुशियां अने” रोज़मर्रा के जीवन की विभिन्न खुशियों को प्रदर्शित करती है, जिन्हें अमेजन प्राइम द्वारा संभव बनाया गया है।
हर एक सेवा के लिए अलग फिल्म बनाने के बजाय, हमने सभी सेवाओं के एक संयुक्त प्रभाव को दिखाने का फैसला किया। हमने कहानियों को बहुत सरल और अपनेपन से भरपूर रखा है जहां पर कलाकार वास्तविक जीवन की झलक देते हैं और बताते हैं कि किस तरह अमेजन प्राइम मेंबरशिप ने उनके जीवन को बेहतर करने में मदद की है। यह प्रयास भावनाओं को जगाने के लिए है लेकिन इसके केंद्र में अमेजन प्राइम सेवाएं हैं।
फिल्म के लिंक नीचे दिए गए हैं:
https://youtu.be/KKaiIVsWUAQ
https://youtu.be/PaQszN6_7AM
हर दिन प्राइम के साथ बेहतर बनाया
प्राइम को हर दिन आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। प्राइम दुनियाभर में 20 करोड़ से भी अधिक पेड मेंबर्स को शॉपिंग और मनोरंजन की बेहतरीन पेशकश करता है। भारत में, इसमें सौ से भी अधिक शहरों में चुनिंदा आइटमों पर एक दिन या दो दिन में अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी, प्राइम वीडियो के साथ अवार्ड विजेता मूवीज और टीवी शो पर अनलिमिटेड एक्सेस, 7.5 करोड़ से भी ज्यादा गानों तक अनलिमिटेड एक्सेस, एड-फ्री और अमेजन म्यूज़िक के साथ लाखों पॉडकास्ट एपिसोड्स, प्राइम रीडिंग के साथ 3000 से ज्यादा बुक्स, मैग्जीन्स और कॉमिक्स का मुफ्त रोटेटिंग सिलेक्शन, इन-गेम सामग्रियों पर फ्री एक्सेस और गेमिंग विद प्राइम के फायदे, नई लॉन्चिंग, शानदार डील्स पर पहले एक्सेस और बहुत कुछ शामिल है। प्राइम के बारे में अधिक जानने के लिए www.amazon.in/prime पर जाएं।
Amazon.in के बारे में
अमेजन चार सिद्धांतों के द्वारा निर्देशित है: प्रतिस्पर्धी पर फोकस के बजाय ग्राहक की संलग्नता, खोज के लिए जुनून, परिचालन संबंधी उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता, और दीर्घकालीन सोच। अमेजन इस धरती की सबसे ज्यादा ग्राहक केंद्रित कंपनी, धरती की सर्वोत्तम नियोक्ता और काम करने के लिए धरती का सबसे सुरक्षित स्थान बनने का प्रयास करती है। ग्राहक समीक्षाएं, 1-क्लिक शॉपिंग, व्यक्तिगत अनुशंसाएं, प्राइम, अमेजन द्वारा Fulfilment, AWS, Kindle, डायरेक्ट पब्लिशिंग, Kindle, करियर चॉइस, फायर टेबलेट्स, फायर टीवी, अमेजन ईको, एलेक्सा, जस्ट वाक आउट टेक्नोलॉजी, अमेजन स्टूडियो और जलवायु प्रतिज्ञा जैसी कुछ चीज़ें हैं जिनमें अमेजन अग्रणी है। अधिक जानकारी के लिए, visit www.amazon.in/aboutus पर विजिट करें।
अमेजन पर खबरों के लिए, फॉलो करें www.twitter.com/AmazonNews_IN
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.