फिर दिखा धोनी का पुराना रूप, मैच की 10 तस्वीरें: धोनी बैटिंग कर रहे थे और जीत के लिए चाहिए थे 2 रन, फैंस सिक्सर-सिक्सर चिल्लाने लगे तो माही ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल याद दिला दी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 T20 Match Photos; Chennai Super Kings Vs Sunrisers Hyderabad | Indian Premier League Today Match Latest Pictures
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र धोनी ने एक बार फिर से अपने पुराने रंग में दिखे। विकेट के पीछे से अपने बॉलर्स को लगातार निर्देश देना हो, भागकर कैच पकड़ा हो या फिर छक्का मारकर मैच खत्म करना हो, उनके सभी पुराने रूप देखने को मिले। आइए एक-एक कर चलते हैं।
ये धोनी का विजयी छक्का है। इसकी तुलना सोशल मीडिया में 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल के छक्के से तुलना की जा रही है। धोनी ने फैंस के डिमांड पर ये छक्का लगाया था। उस वक्त 3 गेंद में 2 रन चाहिए थे। धोनी स्ट्राइक एंड पर थे। उनको देखकर फैंस ने छक्के की मांग कर दी और धोनी ने जड़ भी दिया।
धोनी को काफी दिनों बाद पुल कर के पुराने अंदाज में चौका मारते हुए देखा गया। कमर की ऊंचाई तक की शरीर पर आती गेंदों को पहले वो अक्सर बाउंड्री लाइन के बाहर भेजते थे। लेकिन इस आईपीएल में धोनी का वो रूप देखने को नहीं मिल रहा था। लेकिन उन्होंने फिर से अपनी लय पा ली है।
धोनी के बैटिंग की जितनी चर्चा होती है, उतनी ही उनके विकेट कीपिंग की भी चर्चा होती है। इसका एक नजारा उन्होंने बृहस्पतिवार के मैच में भी दिखाया जब उन्होंने 30 गज से ज्यादा दूर भागकर कैच पकड़ लिया।
धोनी अक्सर विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए स्ट्रैटजी बनाते हैं। जब उनकी रणनीति सफल हो जाती है तो उनके आसपास खिलाड़ी अचरज में पड़ जाते हैं। रैना और जडेजा इस वक्त ऐसे ही देख रहे थे क्योंकि धोनी ने जडेजा कुछ तरकीब बताई थी जिससे 41 रन बनाकर खेल रहे सेट बैट्समैन को आउट हो गए थे।
धोनी का एक पुराना रूप ये भी है कि वो मैच खेलने से पहले मैदान में फुटबॉल खेलते हैं। लेकिन बीते कुछ मैच से उन्हें करते हुए नहीं देखा जा रहा था। लेकिन बृहस्पतिवार को उन्हें ऐसा करते हुए देखा गया था।
मजेदार बात ये है कि दोस्त धोनी ने मैच से पहले फुटबॉल खेला तो उसकी खुमारी रैना के सिर से मैच के दौरान भी नहीं उतरी। एक बार फील्डिंग करते हुए जब गेंद उनके सामने आई तो हाथ से उठाने के बजाए उन्होंने दोनों पैरों से गेंद को उठाया।
धोनी ने इस मैच में शुरुआत से ही इतना ज्यादा दबाव बना रखा था कि विरोधी खेमे को खुशी मनाने के बहुत कम मौके मिले। एक मौका ऐसा भी आया जब बॉल फेंकने के बाद हैदराबाद के राशिद खान अपनी जगह पर बैठे और अपनी हाथ की रेखाएं देखने लगे।
हैदराबाद की ओर से सिर्फ जेसन होल्डर ही इकलौते खिलाड़ी थे जिन्हें मैच के दौरान थोड़ा सेलिब्रेट करते हुए देखा गया। उन्होंने चार ओवर में 27 रन खर्च कर 3 विकेट लिए थे।
इस मैच से आखिरी तस्वीर हमने चुनी है कि दो खिलाड़ियों में हुई भिड़ंत की। इसमें लाल और काली ड्रेस में हैदराबाद के प्रियम गर्ग हैं और पीले लिबास में चेन्नई के शार्दुल ठाकुर। दोनों भागते हुए गिर गए थे, जिसके बाद हल्की सी नोकझोंक का माहौल बना। क्योंकि प्रियम गर्ग को लगा कि शार्दुल जानबूझकर उनके रास्ते में आए। लेकिन धोनी ने आगे बढ़ते हुए मामले का निपटारा कर दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.