फरवरी के दूसरे हफ्ते में होगा विमेंस प्रीमियर लीग का: मुंबई या दिल्ली में होगी नीलामी,BCCI तय करेगा फाइनल डेट और वेन्यू
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला IPL में प्लेयर्स की नीलामी 11 फरवरी से 13 फरवरी के बीच होगी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक BCCI ने फाइनल डेट और वेन्यू तय नहीं किया है, लेकिन ऑक्शन मुंबई या दिल्ली में हो सकता है।
दूसरी लीग की वजह से टला ऑक्शन
BCCI पहले 6 फरवरी को ऑक्शन करने वाला था, लेकिन फ्रेंचाइजी मालिक इस समय इंटरनेशनल लीग और साउथ अफ्रीका लीग में व्यस्त है। इनके फाइनल 11 और 12 फरवरी को होंगे। इस वजह से दूसरे हफ्ते में ऑक्शन होगा।
कोच के बिना हो सकता है ऑक्शन
इस समय कई टीमों के पास कोचिंग स्टाफ नहीं है। ऑक्शन तक टीमें बिना कोच के ही टीम का चयन कर सकती है।
5 टीमों की नीलामी हुई
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की 5 टीमों की नीलामी भी हो गई है। बोर्ड ने नीलामी में सफलता हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा की थी। सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए लगी है। इस फ्रेंचाइजी के एवज में अडाणी ग्रुप 1289 करोड़ रुपए बोर्ड को देगा।
अहमदाबाद के अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ की फ्रेंचाइजी पर बोली लगी है। यानी यही पांच टीमें विमेंस प्रीमियर लीग में शिरकत करेंगी।
हर टीम को प्लेयर्स ऑक्शन के लिए मिलेंगे 12 करोड़
एक WPL टीम को ऑक्शन में खिलाड़ी खरीदने के लिए 12 करोड़ रुपए का पर्स मिलेगा। हर साल पर्स में 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा होगा। पुरुष IPL में एक टीम का पर्स 95 करोड़ रुपए है। यानी WPL में टीमों का पर्स IPL टीमों से करीब 8 गुना कम है। IPL में ऑक्शन के जरिए सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के सैम करन बने हैं। पंजाब किंग्स की टीम उन्हें हर सीजन के लिए 18.5 करोड़ रुपए देगी। अगर WPL की सबसे ज्यादा सैलरी इससे 8 गुना कम भी होती है तो भी टॉप प्लेयर को 2 से 2.50 करोड़ रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.