प्रसिद्ध कृष्णा की टेस्ट टीम में एंट्री: चौथे टेस्ट में इशांत शर्मा की जगह मिल सकता है मौका, वनडे डेब्यू पर रचा था इतिहास
लंदन40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच 2 सितंबर से चौथा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। चौथे मैच से पहले स्टैंडबाई प्लेयर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल कर लिया गया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दी है।
इशांत शर्मा की जगह मिल सकता है मौका
प्रसिद्ध कृष्णा को चौथे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया है, जो इस बात के संकेत देता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें ओवल टेस्ट में खिलाने के बारे में सोच रही है। प्रसिद्ध को तेज गेंदबाज को इशांत शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, क्योंकि इशांत लीड्स टेस्ट के दौरान संघर्ष करते नजर आए थे और एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
डेब्यू मैच में मचाया था धमाल
युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने आईपीएल प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था। जिसके बाद उन्हें इसी साल इंग्लैंड के साथ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में डेब्यू कैप मिली थी। डेब्यू मैच में तेज गेंदबाज ने 4-54 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की थी। इसी के साथ कृष्णा वनडे डेब्यू मैच में 3 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे। अब तक उन्होंने कुल 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 6 विकेट चटकाए हैं।
9 फर्स्ट क्लास मैचों का है अनुभव
कृष्णा के पास 9 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अंतिम फर्स्ट क्लास मैच पिछले साल मार्च में खेला था। अब यदि उन्हें इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू कैप मिलती है, तो वह इस मौके को भुनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगे।
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.