प्योर EV ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक: एट्रीस्ट 350 में मिलेगी 140 किमी की रेंज, मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन
- Hindi News
- Tech auto
- PURE Electric Bike ETRYST 350 Price; Specifications, Power & Performance And Features
नई दिल्ली18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी प्योर EV ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक एट्रीस्ट 350 (ETRYST 350) लॉन्च की है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 लाख रुपए है। फिलहाल इस ई-बाइक को मेट्रो सिटी और टियर-1 सिटी में भी बेचा जाएगा। बाद में कंपनी इसे देशभर के 100 डीलरशिप के जरिए बेचेगी। आइए जानते हैं इस ई-बाइक के फीचर्स के बारे में….
मिलेगी 140 किमी की रेंज
प्योर एट्रीस्ट 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है। वहीं, फुल चार्ज होने के बाद ये 140 किमी की रेंज देती है। इसमें 3.5 kWh की बैटरी दी है, जो AIS 156 के हिसाब से तैयार किया गई है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
बैटरी पर 5 साल की वारंटी
कंपनी का मानना है कि ये 150cc की प्रीमियम मोटरसाइकिलों से सीधा मुकाबला करेगी। प्योर EV बाइक की बैटरी पर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है।
3 कलर ऑप्शन मिलेंगे
इस ई-बाइक में इकॉनोमिकल और हाई परफॉर्मेंस मोड दिए हैं, जिससे ट्रैवल को अपने हिसाब से बेहतर कर सकते हैं। प्योर एट्रीस्ट 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 3 कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को हैदराबाद के प्लांट में डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया है।
कंपनी के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर
हैदराबाद की ईवी कंपनी प्योर ईवी इंडिया मार्केट में ई ट्रांस (ETrance), ई-प्लूटो (EPluto) और ई ट्राइस्ट (ETryst) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बेचती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.