पेटीएम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें: चीन की कंपनियों के साथ कंपनी ने डाटा शेयर किया, इसलिए रिजर्व बैंक ने लगाई पाबंदी
- Hindi News
- Business
- Vijay Shekhar Sharma | Paytm Payments Bank Shares Data With Chinese Companies
मुंबई19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने दिसंबर में 92.6 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन किए
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाई गई पाबंदी को लेकर नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि इस कंपनी ने चीन की कुछ कंपनियों के साथ डेटा शेयर किया था। इसी वजह से रिजर्व बैंक ने इसे नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया। इस खबर के बाद सोमवार को इसका शेयर 12% से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ।
11 मार्च को लगी थी पाबंदी
ब्लूमबर्ग के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 11 मार्च को रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी इसलिए लगाई, क्योंकि कंपनी ने विदेशों में सर्वर पर डाटा शेयर किया। यह भारतीय नियमों के खिलाफ है। कंपनी ने इसके लिए ग्राहकों को वेरीफाई भी नहीं किया।
सर्वर से जानकारी साझा करने की बात सामने आई
रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक की सालाना निरीक्षण (इंस्पेक्शन) रिपोर्ट में कंपनी के सर्वर से जानकारी साझा करने की बात सामने आई थी। इसने चीन की उन कुछ कंपनियों को डाटा की जानकारी दी, जो अप्रत्यक्ष रूप से कंपनी में हिस्सेदार हैं।
जॉइंट वेंचर में है कंपनी
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पेटीएम और इसके सीईओ विजय शेखर शर्मा के साथ संयुक्त उपक्रम में है। चीन का अलीबाबा ग्रुप और उसकी अन्य कंपनियां भी इसमें निवेशक हैं। जैकमा के एंटरि ग्रुप का भी पेटीएम में शेयर्स है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी एक ऑडिट फर्म नियुक्त करे और IT सिस्टम का ऑडिट कराए।
रिजर्व बैंक लेगा फैसला
IT ऑडिटर्स की रिपोर्ट देखने के बाद RBI यह तय करेगा की पेटीएम को नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति देना है या नहीं। RBI ने मटेरियल सुपरवाइजरी से जुड़ी चिंताओं के आधार पर ये रोक लगाई है। यह दूसरी बार है जब नियामक ने पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्ती बरती है। अगस्त 2018 में, RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की थी। उस समय नियामक ने नो योर कस्टमर नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया था।
दिसंबर में 92.6 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने बीते दिनों बताया था कि उसने दिसंबर में 92.6 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन किए। पेटीएम की वेबसाइट के अनुसार उसके पास 30 करोड़ से ज्यादा वॉलेट और 6 करोड़ बैंक अकाउंट हैं। यह अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, स्पेंड एनालिटिक्स, डिजिटल पासबुक, वर्चुअल डेबिट कार्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट, मनी ट्रांसफर की सुविधा देता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.