पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्के टेलर की भविष्य वाणी: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट
- Hindi News
- Sports
- Joe Root Can Break Sachin Tendulkar’s Record: Says Markey Taylor
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने जो रूट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। टेलर ने कहा है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
लार्ड्स में पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर पांच विकेट की जीत के बाद यह बयान दिया है। इस मुकाबले में रूट (115) ने शतकीय पारी खेली थी।
इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा- ‘रूट में कम से कम पांच साल बचे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड हासिल किया जा सकता है। रूट उसी तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, जैसे उन्हें 18 महीनों या दो साल से बल्लेबाजी करते हुए देख रहा हूं। वह अपने करियर के शीर्ष पर हैं, इसलिए अगर वह स्वस्थ रहते हैं तो 15 हजार प्लस रन कर सकते हैं।
10 हजार रन का माइलस्टोन हासिल किया है रूट ने
पहले टेस्ट में जो रूट ने 170 गेंदों पर 115 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का माइलस्टोन पूरा कर लिया है। वे 10 हजार 3 के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले एलिस्टर कुक (12,472 रन) ऐसा कर चुके हैं। रूट दुनिया के 14वें दस हजारी बल्लेबाज हैं। इनमें तीन भारतीय (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्राविड और सुनील गावास्कर) भी शामिल हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन का आंकड़ा छूने वाले संयुक्त रूप से सबसे कम उम्र के प्लेयर हैं। रूट और उनके हमवतन एलिस्ट कुक दोनों ने ही 31 साल 157 दिन में दस हजार रन का माइलस्टोन हासिल किया।
यह है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रनों के साथ अपने टेस्ट करियर का समापन किया था। रूट के अलावा सक्रिय इंटरनेशनल क्रिकेटर्स में किसी ने 10,000 टेस्ट रन नहीं बनाए हैं।
इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता मुकाबला
इस मुकाबले को मेजबान इंग्लिश टीम ने पांच विकेट से जीता। उसने आखिरी पारी में 277 रनों का लक्ष्य पांच विकेट पर हासिल कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में कीवियों के 132 के जवाब में 141 रन बना कर पहली पारी में 9 रनों की बढ़त हासिल की थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.