पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा विवाद: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉकनर का आरोप-PCB पैसे नहीं दे रहा, PSL खेलने पर लगा बैन
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेम्स फॉकनर ने सैलरी विवाद के कारण PSL से हटने का फैसला किया है। बाद में PCB ने उनपर बैन भी लगा दिया।
पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सीजन अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। इस बार कोरोना या आतंकी हमले की आशंका से लीग बंद तो नहीं हुई लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉकनर से जुड़े विवाद ने पाकिस्तान और इस लीग की तगड़ी फजीहत करा दी है। फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर सैलरी न देने का आरोप लगाया। उन्होंने गुस्से में होटल में लगे झूमड़ पर बल्ला और हेलमेट भी दे मारा। अब PCB ने फॉकनर के दावे को झूठा करार देते हुए उनपर भविष्य में PSL खेलने पर बैन लगा दिया है।
लीग से हट चुके हैं फॉकनर
31 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट किए और पीसीबी पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने लीग को बीच में ही छोड़ने का ऐलान कर दिया।
PCB ने फॉकनर पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
PCB ने इस मसले पर बयान जारी कर फॉकनर के ऊपर ब्लैकमेलिंग, तोड़फोड़ और अफवाह फैलाने के आरोप लगाए हैं। PCB ने कहा है कि फॉकनर के 70 प्रतिशत पैसे दिए जा चुके हैं और बाकी के पैसे भी जल्दी ही दिए जाएंगे। इसके साथ ही पीसीबी ने भविष्य में फॉकनर को पीएसएल में शामिल नहीं करने की बात भी की है।
फॉकनर ने कहा- पाकिस्तान की मदद करना चाहता था
फॉकनर ने ट्वीट में लिखा है, ‘लीग छोड़ने में दुख होता है क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था। यहां बड़ी संख्या में युवा प्रतिभाएं हैं और यहां के फैंस भी शानदार हैं। लेकिन जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया है वह अपमानित करने जैसा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.