पाकिस्तान नहीं आना चाहते इंटरनेशनल क्रिकेट कोच: पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा – कोच PCB से डरते है
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले महीने कई बदलवा हुए है। नजम सेठी PCB चीफ बने, वहीं, शहीद अफरीदी ने भी सिलेक्शन समिति की कमान संभाली। मैनेजमेंट में हुए बदलाव के साथ अब बारी थी टीम बदलने की। मैनेजमेंट चाहता था कि पाकिस्तान में टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर फिर कोच की भमिका निभाए। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिकी ने पाकिस्तान क्रिकेट के हालातों को देखते हुए वहां आने से मना कर दिया।
इसपर वसीम अकरम ने टिपण्णी की। उन्होंने कहा कि, कोच PCB से डरते है। क्योंकि उन्हें नहीं पता ना जाने कब मैनेजमेंट बदल जाए और उन्हें टीम से निकाल दिया जाए।
आर्थर को बुलाना चाहते है नजम सेठी
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, आर्थर पाकिस्तान आने को लेकर सोच विचार कर रहे थे। PTI के एक सोर्स के मुताबिक।,. सच्चाई यह है कि जब PCB चीफ, नजम सेठी ने उनके साथ बातचीत शुरू की और उन्हें हेड कोच के रूप में फिर से शामिल होने के लिए कहा गया। इसपर आर्थर ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से काम करना पसंद करेंगे, लेकिन पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट अचानक से खत्म कर दिया गया।
2019 वर्ल्ड कप के बाद PCB ने आर्थर को निकाला
आर्थर ने सेठी से कहा कि, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एहसान मनी की अध्यक्षता में PCB ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जाएगा। लेकिन पाकिस्तान ने चार मैच जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई और इस कारण उन्हें निकाल दिया गया।
दूसरी बात यह भी है कि आर्थर का कॉन्ट्रैक्ट इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम डर्बीशायर के साथ है। अगर आर्थर डर्बीशायर छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट का हिस्सा बनते है तो इस ग्यारंटी नहीं है कि PCB लंबा कॉन्ट्रैक्ट दें पाएगा या नहीं।
आर्थर कंसल्टेंट बनने को तैयार लेकिन पाकिस्तान में नहीं रहेंगे
PTI के सोर्स के मुताबिक, आर्थर ने सेठी से कहा था कि वह हालांकि पाकिस्तान बोर्ड के कंसल्टेंट यानी सलाहकार के रूप में काम करने के इच्छुक हैं। लें PCB अभी इसके लिए तैयार नहीं है। आर्थर 2016 में सेठी की अध्यक्षता में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बने। वे 2019 तक टीम का हिस्सा रहे। लेकिन, PCB चीफ चेंज होते ही उन्हें टीम से निकाल दिया गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.